भारत सरकार ने दी चांदी के आयात की अनुमति

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग की मांग पर भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने चांदी आयात के नियमों को सरल बना दिया है, जिससे व्यापारियों के लिए नए अवसर खुल गए हैं।

AIJGF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोरा ने बताया की पहले देश में चांदी का आयात अत्यधिक प्रतिबंधित था, केवल नामांकित एजेंसियों को ही देश में चांदी के आयात की अनुमति थी, जैसा कि बैंकों आरबीआई और अन्य एजेंसियों के लिए जिन्हे डीजीएफटी द्वारा नामित किया गया था। साथ ही रिफाइनरियां कुछ शर्तों के तहत चांदी आयात कर सकती थीं।

लेकिन अब आयात अब देश में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के माध्यम से देश के योग्य ज्वैलर्स के भी चांदी का आयात कर सकेंगे।

ये परिवर्तन इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) के माध्यम से आयात पर लागू किए गए हैं, जहां रिफाइनरियों द्वारा अभी भी पूर्व की भांति ही चांदी आयात किया जा सकता है।

श्री पंकज अरोरा ने यह भी कहा की इससे भारत के चांदी व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे जो योग्य ज्वैलर्स को उनके चांदी आयात के लिए अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगा, और आईएफएससी के माध्यम से व्यापार को सुव्यवस्थित करने के सरकार के लक्ष्यों के साथ सुगम होगा और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।

श्री पंकज अरोरा ने यह भी कहा कि चांदी आयात नियमों को आसान बनाने के लिए भारत का प्रगतिशील कदम एक परिवर्तनकारी बदलाव का संकेत देता है, व्यापार के अवसरों में वृद्धि को बढ़ावा देता है और आईएफएससी के माध्यम से सरकार के सुव्यवस्थित व्यापार लक्ष्यों के साथ संरेखित होता है। यह रणनीतिक निर्णय चांदी बाजार को पुनर्जीवित करने, व्यापारियों के लिए अधिक समावेशी ढांचा प्रदान करने और देश के आर्थिक उद्देश्यों में योगदान देने के लिए तैयार है।