मोहित त्यागी
- सीटीआई ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
- दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों में 22 जनवरी को भव्य जश्न मनाएंगे व्यापारी संगठन
दिल्ली : अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा हुई। अब इस ऐतिहासिक क्षण को एक साल होने वाला है। ऐसे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने 22 जनवरी को राम मंदिर दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया है। इसके लिए सीटीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संतों की उपस्थिति में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। दिल्लीभर के बाजारों में 10 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए, उत्साह का माहौल था। इस साल भी दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों में 22 जनवरी को व्यापारी भव्य सेलिब्रेशन करेंगे, अब पीएम से गुहार है कि 22 जनवरी को राम मंदिर दिवस घोषित करें। जिससे यह दिन हर साल लोगों को याद रहना चाहिए।
वैसे भी देश में महिला दिवस, बालदिवस, मजदूर दिवस, युवा दिवस, जल दिवस, पर्यावरण दिवस हम लोग हर साल मनते हैं, ठीक उसी तरह से ही श्रीराम मंदिर दिवस मने। कश्मीर से कन्याकुमारी तक श्रीराम के प्रति सनातनियों में गहरी आस्था है। दिल्ली के व्यापारी 22 जनवरी को दीप जलाने और मिठाई बांटने की तैयारी में हैं। ये दिन उत्सव की तरह मनना चाहिए।