गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे भारत सरकार : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Indian government should declare cow as the mother of the nation: Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati

दीपक कुमार त्यागी

सरकार की तरफ से सकारात्मक परिणाम न आने पर हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

गाजियाबाद : ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज गाजियाबाद के सुख सागर फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि हमने सरकार और सभी विपक्षी दलों को गौ माता के प्रति अपना मत स्पष्ट करने के लिए 17 मार्च तक का समय दिया है, उन्होंने आगे कहा कि सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाये। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को वह दिल्ली कूच करेंगे और राम लीला मैदान में दिन भर बैठेंगे और सभी दलों के पक्ष की प्रतीक्षा करेंगे। दिनभर प्रतीक्षा के बाद सकारात्मक परिणाम न आने पर हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। उक्त बातें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कही। कार्यक्रम में डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानन्द महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक महेश आहूजा ने शंकराचार्य जी का पादुका पूजन किया और सभी आए हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।