गोलरक्षक श्रीजेश की मुस्तैदी से भारतीय हॉकी टीम की न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत

Indian hockey team's thrilling victory over New Zealand due to the promptness of goalkeeper Sreejesh

  • भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत, मनदीप व विवेक सागर का एक एक गोल
  • हार्दिक बोले, अर्जेंटीना के खिलाफ भी जीत के लिए और बेहतर खेल दिखाना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के अंतिम पूर्व मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर , मनदीप सिंह द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद और विवेक सागर प्रसाद द्वारा मौकों की भुनाने की कला दिखा दागे बेहतरीन एक -एक गोल की बदौलत पिछली बार के कांस्य पदक विजेता भारत ने न्यूजीलैंड को पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी में पूल बी में शनिवार को अपने पहले बेहद रोमांचक मैच में 3-2 से हराकर पूरे अंक अर्जित कर अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। अपना चौथा और आखिरी ओलंपिक खेल रहे सदाबहार गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने भी पेनल्टी कॉर्नर को रोकने की कला की बानगी दिखा पहले क्वॉर्टर में एक गोल से पिछड़ने वाली भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 2023 में भुवनेश्वर में हुए विश्व कप के क्रॉस ओवर में निर्धारित समय तक तीन­ तीन की बराबरी पाने के बाद सडनडेथ शूटआउट में 5-4 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड पर जीत के साथ उसके हाथों विश्व कप के क्रॉसओवर में हार की हिसाब की कसक पूरी कर दी।

भारत अब सोमवार को पूल बी में अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-1 से हार से आगाज करने वाली अर्जेंटीना के खिलाफ भी जीत के लिए भारत को और बेहतर खेल दिखाना होगा। भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा, ’हमें अर्जेंटीना के खिलाफ भी जीत के लिए पहले क्वॉर्टर से बेहतर खेल दिखाना होगा। साथ ही हमें डी के भीतर मिले मैदानी गोल करने के मौकों को भुनाना होगा क्योंकि पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना सरीखी टीम के खिलाफ आप जरा सी भी ढील गवारा नही कर सकते है।‘

भारत ने नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय की अगुआई में मध्यपंक्ति में अनुभवी मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद , उपकप्तान हार्दिक सिंह और राजकुमार पाल द्वारा बढ़ाई गेंद की बदौलत आक्रामक अदाज में आगाज किया। न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति में सीधे बीच मैदान से हमले बोलने की कोशिश की जिस न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति में साइमन चाइल्ड और अपने गोलरक्षक डॉमीनिक डिक्सन की मुस्तैदी से नाकाम कर दी।खेल के रुख के उलट न्यूजीलैंड ने सैम लेन द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर पहले क्वॉर्टर के आठवें मिनट में एक गोल की बढ़त ली और फिर चौथे और आखिर क्वॉर्टर में साइमन चाइल्ड के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से दो -दो की बराबरी पा ली थी।

भारत ने बीच मैदान से गोल के हमले बनाने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति ने उसे अपनी डी के बाहर ही पहले क्वॉर्टर में अपनी डी में घुसने से रोका ही नहीं बल्कि सैम लेन के गोल से अपना खाता भी खोला। ड्रैग फ्लिकर सैम लेन ने नीचे ड्रैग फ्लिक से भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को छका गोल कर पहले क्वॉर्टर के आठवें मिनट में गोल कर न्यूजीलैंड को 1-0 से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह के प्रयास पर भारत को दूसरे क्वॉटर्र के नौवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तेज ड्रैग फ्लिक लगाया लेकिन गेंद को न्यूजीलैंड के गोलरक्षक ने रोकना चाहा लेकिन उनके पैड को लगकर लौटती गेंद पर उपकप्तान हार्दिक ने फिर गेंद को गोल में डालने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी ने फाउल किया। इस पर लगातार दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह के तेज ड्रैग फ्लिक को न्यूजीलैंड के गोलरक्षक ने फिर रोका लेकिन लौटती गेंद वहीं डी में खड़े मनदीप सिंह ने लपक कर गोल में डाल कर मैच के 24 वें मिनट में भारत को एक -एक की बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक-एक से बराबर रही।

अभिषेक ने दाएं से तीसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में डी के भीतर गेंद पहुंचाई। मनदीप सिंह ने गेंद को डी में संभाल और तेजी फ्लिक कर गोल में डालने की कोशिश की लेकिन गोलरक्षक डिकसन ने गेंद को रोका रिबाउंड पर गेंद मनप्रीत के पास आई उन्होंने तेज शॉट जमाया गोलरक्षक ने फिर गेंद को रोका लेकिन विवेक सागर प्रसाद ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। न्यूजीलैंड को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश उनकी तीनों कोशिश नाकाम कर दी। भारत को अभिषेक के प्रयास पर चौथे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर लेकिन अमित रोहिदास के शॉट के ड्रैग फ्लिक को न्यूजीलैंड के गोलरक्षक ने रोक कर बेकार कर दिया। मैच के 53 वें मिनट में साइमन चाइल्ड ने पेनल्टी कॉर्नर पर गकेजब की विविधता दिखाते हुए सैम लैन से मिली गेंद को भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश के पैड के भीतर से निकाल गोल कर न्यूजीलैंड को दो दो की बराबरी दिला दी। खेल खत्म होने से डेढ़ मिनट मिले सुखजीत ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने फ्लिक किया लेकिन गेंद साइमन चाइल्ड के पैर पर लगी और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को उन्होंने गोल में बदल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया और उनका यह गोल विजयदाई साबित हुआ।

सोमवार का मैच : भारत वि. अर्जेंटीना, शाम सवा छह बजे , भारतीय समयानुसार