भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब स्वर्ण पदक से एक कदम दूर

  • भारत ने एकतरफा सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी नौ विकेट से शिकस्त
  • भारत की जीत में तिलक का तूफानी अद्र्धशतक , सई ने चटकाए तीन विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के तूफानी अविजित अद्र्धशतक तथा कामचलाउ बाएं हाथ स्पिनर सई किशोर (3/12) की अगुआई में अपने स्पिनरों द्वारा बुने स्पिन के जाल की बदौलत भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को शुक्रवार को हंगजू(चीन) में एशियाई खेलों के बेहद एकतरफा सेमीफाइनल में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम अब स्वर्ण पदक से बस एक कदम दूर है। भारत की महिला क्रिकेट टीम पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

स्पिन की मददगार पिच पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सई किशोर (3/12), वाशिंगटन सुंदर(2/15), तिलक वर्मा(1/5), शाहबाज अहमद (1/13) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (1/26) ने स्पिन का जाल बुनते हुए बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन पर रोक दिया। विकेट बल्लेबाज जाकिर अली 29 गेंद खेल एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा अविजित 24 रन बनाए।

जवाब में कप्तान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की दूसरे विकेट की 8.4 ओवर की 97 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने मात्र 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। कप्तान ऋतुराज 26 गेंद खेल कर , तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 40 तथा तिलक वर्मा की 26 गेंदों पर छह छक्कों और दो चौकों की मदद 55 रन बनाकर अविजित रहे। भारत ने नेपाल के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में शतक जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) का विकेट पारी की चौथी गेंद पर ही खो दिया। जायसवाल ने बांग्लादेश के तेज गेदबाज रिपन मंडल की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश में पर शॉर्ट फाइन लेग पर मृत्युजंय चौैधरी को कैच थमा दिया। जायसवाल के आउट होने के बाद भारत के कप्तान ऋतुराज और तिलक वर्मा ने बांग्लादेेेश के गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बारिश कर दी। भारत के इरन दोनों बल्लेबाजों ने कुल नौ छक्के और छह चौके जड़े।

इससे पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमन (23 रन,32 गेंद, दो छक्के) और रकीबुल हुसैन(14 रन, 6 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही दहाई के अंक में पहुंच पाए। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन को अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। भारत के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर सई किशोर ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज महमदुल हसन जॉय(5) को मिड ऑन पर जायसवाल के हाथों, अफीफ हुसैन(7) को थर्डमैन पर शिवम दुबे के हाथों तथा शाहदत हुसैन(5) को तिलक वर्मा के हाथों कैच करा तथा सुंदर ने कप्तान सैफ हसन(1) और जाकिर हसन(0) को अपने पहले ही ओवर में आखिरी की तीन गेंदों में आउट कर बांग्लादेश के शीर्ष और मध्यक्रम को ऐसा बिेरा कि वह संभल ही नहीं पाई।