भारत की पुरुष हॉकी टीम 2-0 की बढ़त गंवा जर्मनी से 2-3 से हारी

  • भारत के लिए अभिषेक व शमशेर ने किया एक-एक मैदानी गोल
  • हेलविग, रुइर व पिलात के एक एक गोल से जर्मनी जीता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर अभिषेक व लिंकमैन शमशेर के पहले क्वॉर्टर मे दागे बेहतरीन एक-एक मैदानी गोल से 2-0 की बढ़त लेने के बावजूद भारत की पुरुष हॉकी टीम वेलेंशिया(स्पेन) में पांच देेशों के हॉकी टूर्नामेंट मंगलवार को जर्मनी से 2-3 से हार गया। भारत की यह लगातार तीसरी हार थी। माल्टे हेलविग के दूसरे क्वॉर्टर में और तथा चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के अधबीच सदाबहार क्रिस्टोफर रुइर के पेनल्टी स्ट्रोक पर और अगले ही मिनट ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से जर्मनी ने 3-2 की बढ़त बना इसे आखिर तक बरकरार रखते हुए मैच जीत लिया। भारत की पुरुष टीम अपने पहले मैच में मेजबान स्पेन से 0-1 से और दूसरे में बेल्जियम से 2-7 से हार गई।

नौजवान तेज तर्रार स्ट्राइकर अभिषेक ने मैच के नौवें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत का खाता खोला। शमशेर ने पांच मिनट बाद एक और बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। जर्मनी ने मैच में वापसी करने के लिए और भारत ने अपनी बढ़त बढ़ाने में पूरी ताकत झोंक दी। जर्मनी के माल्टे हेलविग ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा।

जर्मनी ने तीसरे क्वॉर्टर में मजबूत किलेबंदी दिखाते हुए भारत को मिले दोनों पेनल्टी को रोक का उसे अपनी बढ़त बढ़ाने से रोक दिया। जर्मनी ने रुइर ने चौथे क्वॉर्टर के छठे मिनटमें मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर जर्मनी को दो-दो गोल की बराबरी दिला दी। गोंजालो पिलात ने अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर पर तेज ड्रैग फ्लिक से गोल कर जर्मनी को 3-2 से आगे कर दिया।