भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगजू एशियाई खेलों में दबदबा बनाए रखने के मकसद से उतरेगी

  • भारत का मंगलवार को मुकाबला सिंगापुर से

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगजू (चीन) एशियाई खेलों मे उज्बेकिस्तान को रविवार को 16-0 से धोने के बाद अब एक मंगलवार को पूल ए में अपने दूसरे मैच में एक और कमजोर टीम सिंगापुर से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपना दबदबा जारी रखने की होगी। सिंगापुर की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से 0-11 से हारने के बाद मंगलवार को एफआईएच रैंकिंग में भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत की टीम इससे पहले जब 2012 में जब दिल्ली मे सिंगापुर में भिड़ी तब उसे 15-1 से करारी शिकस्त दी थी।भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मालूम है कि मंगलवार के बाद उसके लिए हर अगला मैच और चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय हॉकी टीम के लिए संदेश साफ है एशियाई खेलों में शिद्दत से खेल भारतरीय हॉकी की विरासत को आगे बढ़ाना।

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सिंगापुर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे एशियाई खेलों में अपना अभियान दमदार ढंग से शुरु किया लेकिन हम यह जानते हैं कि हर मैच की एक अलग चुनौती होती है। हम हांगजू एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने के मकसद से आए हैं।’

भारत की पुरुष हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की राय से इत्तफाक जताते हुए कहा, ‘हालांकि हमने पहले मैच में प्रभावी जीत दर्ज की लेकिन हमारा फोकस हमेशा अगले मैच पर रहता है। हम अपना बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी रणनीति को और दुरुस्त करने के मकसद से उतरेंगे। हर मैच सीखने और टीम के रूप में आगे बढऩे का मौका है।Ó