भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2024 में अपने अभियान का आगाज द. अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट से करेगी

  • चार देशों का टूर्नामेंट 2024 के पेरिस ओलंपिक की तैयारियों का अहम हिस्सा
  • द. अफ्रीका दौरे से पहले राष्टï्रीय कोचिंग कैंप के लिए कोर ग्रुप के 39 संभावित घोषित
  • सिमरनजीत सिंह के लिए खुद को फिट साबित कर ओलंपिक के लिए दावेदारी का मौका
  • चीफ कोच फुल्टन बोले, इस शिविर में भी हमारा फोकस टीम के रूप मे बेहतर होने पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2024 में अपने अभियान का कैपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के पुरुष हॉकी टूर्नामेंट से करेगी। चार देशों के टूर्नामेंट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, भारत, नीदरलैंड और फ्रांस की टीमें शिरकत करेंगी। दक्षिण अफ्रीका में होने वाला यह टेस्ट टूर्नामेंट भारत के लिए 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारियों का अहम हिस्सा है। भारत को इस टूर्नामेंट सेे खुद को इस साल फरवरी में ओडिशा में होने वाली एफआईएच हॉकी प्रो लीग से पहले आंकने का मौका मिलेगा। एफआईएच प्रो लीग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, स्पेन और आयरलैंड की टीमें एक दूसरे खिलाफ डबल हेडर यानी दो-दो बार खेलेंगी।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ चार देशों के टूर्नामेंट में शिरकत करने जाने से पहले साई बेंगलुरू में 11 दिन पुरुष राष्टï्रीय कोचिंग कैंप के लिए 39 सदस्यीय कोर ग्रुप के संभावितों की घोषणा की। ओलंपिक में आठ बार के स्वर्ण पदक विजेता रहे भारत को 2020 के टोक्यो ओलंपिक में कांसे के रूप में चार दशक के बाद पहला जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह के खासतौर पर यह शिविर खुद को फिट साबित कर कैपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में जगह बना अपना कौशल दिखाने के साथ 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी साबित करने का मौका होगा। सिमरनजीत सिंह 24 से 27 जनवरी तक मस्कट में होने पहले एफआईएच पुरुष हॉकी टीम में भारत का नेतृत्व करेंगे और उनकी टीम के साथी स्ट्राइकर पवन राजभर, मिडफील्डर मोहम्मद रहील मौसीन, मनिंदर सिंह, फुलबैक मनदीप मोर अ
और मनजीत के साथ गोलरक्षक गोलरक्षक सूरज करकेरा व प्रशांत कुमार चौहान को कोर ग्रुप के लिए चुने गए राष्टï्रीय शिविर के लिए चुने गए कोर ग्रुप के 39 संभावितों में जगह मिली है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने शिविर की बाबत कहा, ‘ मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ी अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त और छुट्टिïयां बिता कर तरोताजा होकर लौटे हैं। हम इस साल का अपना हॉकी सीजन दक्षिण अफ्रीका के दौरे से शुरू करेंगे और इसके बाद पेरिस ओलंपिक के शुरू होने तक यह बराबर यह व्यस्त और व्यस्त चला जाएगा क्योंकि हम इस दौरान बराबर मैच खेलेंगे। हमारा संभावितों का कोर ग्रुप खासा मजबूत है और इसमें अनुभवी खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही इस महीने के आखिर में मस्कट में होने पहले पुरुषएफआईएच हॉकी 5 विश्व कप में शिरकत करने वाले कई खिलाड़ी भी हैं। हमेशा की तरह इस शिविर में भी हमारा फोकस टीम के रूप मे बेहतर होने पर रहेगा। हम हॉकी के नए सीजन का शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।’

शिविर के लिए चुने गए कोर ग्रुप के 39 संभावित
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन, प्रशांत कुमार चौहान।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप खेस, संजय, यशदीप सिवाच, डिप्सन टिर्की, मंजीत।
मध्यापंक्ति : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, मनिंदर सिंह।
अग्रिम पंक्ति : एस कार्ति, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकरा, पवन राजभर।