जायसवाल के तूफानी शतक व बिश्नोई के स्पिन के जादू से भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल में

  • भारत ने जुझारू नेपाल को दी २३ रन से दी शिकस्त
  • भारत ने मैच जीता, नेपाल से जीवट से दिल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आतिशी शतक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (३/२३) के गेंद से कमाल से भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने मंगलवार को कमजोर नेपाल को २३ रन से हराकर हंगजू(चीन) में सेमीफाइनल में स्थान बना शानदार आगाज किया। भारत ने बेशक अपने ‘दूसरे दर्जे’ की टीम उतारी है क्योंकि उसकी मुख्य टीम अपने घर में बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे आईसीसी वन डे में खेलने में व्यस्त है लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों खासतौर पर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने खुल कर छक्के जड़ बड़ा जिगरा दिखाया इसके लिए उनकी तारीफ जरूर करनी चाहिए। दीपेंद्र ऐरी (२/३१, ३२ रन, १५ गेंद, चार छक्के) का हरफनमौला खेल भी नेपाल के काम नहीं आया। नेपाल के बल्लेबाजों ने १४ छक्के जड़े जबकि भारत के बल्लेबाजों ने १२ छक्के। सच तो यह है कि मैच भले भारत ने जीता लेकिन अपने जीवट से दिल नेपाल ने जीता।

ऋतुराज गायकवाड़ (१०० रन,४९ गेंद, ७ छक्के, आठ चौके) के विस्फोटक शतक तथा अपने सलामी जोड़ीदार कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (२५ रन, २३ गेंद, ४ चौके) के साथ ९.५ ओवर में १०३ रन की भागीदारी के बाद भारत ने १६ रन के भीतर तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर १३ वें ओवर में ११९ रन हो गया। कप्तान ऋतुराज ने तेज गेंदबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी की गेंद की यॉर्कर को उड़ाने के फेर में नेपाल के कप्तान रोहित पौड़ल को थर्ड मैन पर कैच थमाया। तिलक वर्मा (२) रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और सोमपाल कामी की गेंद को स्वीप करने के फेर में बोल्ड हो गया जबकि जीतेश शर्मा(५) ने लेग स्पिनर संदीप लमिछाने की गेंद को ड्राइव करने के फेर में उन्हें वापस कैच थमा दिया। यशस्वी जायसवाल पारी के १७ वें ओवर में दीपेंद्र सिंह ऐरी की गेंद उड़ाने के फेर में बोहरा को थर्ड मैन पर कैच थमा आउट हुए और भारत ने चौथा विकेट १५० रन पर खोया। यशस्वी जायसवाल सबसे कम में टी-२० में शतक जडऩे वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए । जायसवाल ने अपना शतक ४८ गेंद खेल कर पूरा किया। रिंकू सिंह ने शुरू के सात रन सात गेंद पूरे किए और अठ गेंदों में तीन छक्के और दो चौके जड़ कर अपनी पारी में ३० रन और जोड बाएं हाथ के शिवम दुबे (अविजत १५ रन, एक छक्का, एक चौका) और रिंकू सिंह (अविजित ३७ रन, चार छक्के, दो चौके) की पांचवें विकेट की २२ गेंदों पर ५२ रन असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित २० ओवर में चार विकेट पर २०२ रन बनाए।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (३/२३) ने स्पिन का जाल बुन कर नेपाल के मध्यक्रम में कुशल मल्ला (२९ रन, २२ गेंद, दो छक्के, दो चौके), कप्तान रोहित पौैडल (२) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (३२ रन १५ गेंद, चार छक्के) को लगातार आउट कर उसे २० ओवर में नौ विकेट पर १७९ रन पर रोक कर भारत को संघर्षपूर्ण जीत दिलाई। बिश्नोई ने मल्ला को लॉन्ग ऑन पर अर्शदीप सिंह के हाथों लपकवाया , कप्तान रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया और ऐरी को लॉन्ग ऑन पर सई किशोर के हाथों लपकवाया और नेपाल ने पांच विकेट मात्र १२२ रन पर खो दिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने संदीप जोरा(२९ रन,१२ गेंद, एक चौका, तीन छक्के)१६ वें ओवर में जायसवाल के हाथों कैच करा लॉन्ग ऑफ पर लपकवा कर उसका स्कोर छह विकेट पर १४० कर नेपाल की कमर पूरी तरह तोड़ दी। ऐरी ने पारी के १४ वें ओवर में शिवम दुबे के एक ओवर में तीन छक्कों सहित २१ जोड़ नेपाल की कुछ उम्मीद जगाई लेकिन तेजी से रन बनाने के दबाव में वह आउट हुए। नेपाल के बल्लेबाजों ने भारत के तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और खासतौर पर शिवम दुबे की जमकर धुनाई की।भारत के लिए तेज गेंदबाज आवेेश खान (३/३२) और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (२/४३) ने सही वक्त पर खासतौर पर पारी के आखिर में विकेट चटका उसे जीत से आगाज कराने में अहम भूमिका निभाई जबकि एक विकेट सई किशोर(१/२५) के हिस्से आया।