
रविवार दिल्ली नेटवर्क
एकल श्री रामकथा भारतवाशियों को जोड़ने का आयोजन : रामनाथ ठाकुर।
दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम में भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा चल रही ‘एकल श्री राम कथा ‘ के दूसरे दिन हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा । इसी दौरान दूसरे दिन कथा में माननीय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । साथ ही सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव परमवीर चक्र शामिल हुए ।श्री रामकथा का माहात्म्य बताते हुए भाई श्री रमेश भाई ओझा जी ने नववर्ष विक्रमी सम्वत 2082 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष वैज्ञानिकता से परिपूर्ण प्रकृति की सकारात्मक उर्जा का उत्सव है। आज श्री रामकथा का माहात्म्य बताते हुए उन्होने बताया कि राक्षस यानी नकारात्मक और देवत्व यानी सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण । रावण ने पुरुषार्थ से लंका का निर्माण नहीं किया उसने बनी-बनाई लंका को छीना, उसने सोने की बनी लंका का कण भर सोना भी जनहित में दान नहीं दिया इसीलिए श्री हनुमानजी द्वारा जला दी गई। जो सामग्री, जो धन जन हित का कार्य न करे उसका ऐसा ही अंत होता है । रावण का वेष मां सीता का हरण करते समय साधु का था और वस्तुत वह अंदर से कपटी राक्षस था इसलिए उसका अंत हुआ। सुपर्णखा ने केवल छूठी सुन्दरता लेकर राम-लक्ष्मण को विवाह का प्रस्ताव दिया परन्तु वह अंदर से कपटी राक्षसी थी, नकारात्मक थी इसीलिए उसके नाक कान काट दिए गए ।
कथा के दूसरे दिन अपने प्रवचन में भाई श्री रमेश भाई ओझा जी ने संस्कृति और हिंदुत्व को बढ़ावा देते हुए माँ गंगा पर अपने विचार रखे ।
माननीय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर जी ने एकल द्वारा श्री राम कथा से लोगों को जोड़ने के लिए इस पहल के साथ एकल की सराहना की।
एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के ट्रस्टी और कथा के मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल, विनीत कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार जिंदल, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, विवेक नागपाल मुख्य यजमान अनिल गुप्ता , मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीरज रायजादा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकड़ीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे |