भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने आरईसी फाउंडेशन को ‘सीएसआर प्रशंसा पुरस्कार’ से किया सम्मानित

Indian Red Cross Society honours REC Foundation with 'CSR Appreciation Award'

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा प्रदान किया गया सम्मान

स्वास्थ्य सेवा की सुलभता और सामुदायिक कल्याण में इसके असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने आरईसी लिमिटेड की सीएसआर शाखा, आरईसी फाउंडेशन को ‘सीएसआर प्रशंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।

यह सम्मान पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा आरईसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) श्री प्रदीप फेलोज़ को प्रदान किया गया।

मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आरईसी फाउंडेशन के निरंतर प्रयास देश के सबसे दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से, आरईसी समावेशी विकास और आवश्यक सेवाओं तक समान पहुंच को बढ़ावा देना जारी रखे हुए है, तथा राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।