सूर्य की अगुआई में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कड़ा इम्तिहान

  • टीम प्रबंधन को सूर्य को बताना होगा कि आक्रामक ही सर्वश्रेष्ठ रक्षण है
  • यशस्वी, तिलक और रिंकू सिह के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की निगाहें
  • इशान, यशस्वी व ऋतुराज में कौन दो करेंगे भारत की पारी का आगाज
  • भारत को ऑस्ट्रेलिया के हेड, मैक्सवेल, स्टोइनस व वेड से चौकस रहना होगा
  • सही एकादश चुनने के लिए भारत व ऑस्ट्रेलिया को करनी होगी माथापच्ची

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की अगुआई में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अपने करीब दर्जन धुरंधरों के बिना उतरने वाली भारतीय टीम का अनुभवी और नौजवान खिलाडिय़ों की मिली जुली मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बृहस्पतिवार को पांच टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज के वाईएस राजशेखर रेड्डïी एसीए स्टेडियम, विशाखापट्टïनम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच में कड़ा इम्तिहान होगा। इस पिच पर गेंदबाज हावी रहे हैं और ऐसे में इसके मिजाज के मुताबिक सही एकादश चुनना दोनों कप्तानों के लिए बड़ी चुनौती होगी। वन डे विश्व कप में औसत से भी कम प्रदर्शन करने वाले दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे और इसका उन पर अतिरिक्त दबाव होगा। सूर्य इस साल टी-20 में हार्दिक पांडया, जसप्रीत बुमराह और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद भारत की कप्तानी संभालने वाले चौथे कप्तान होंगे। उमस के चलते मैच के बीच में बारिश के खलल डालने की आशंका बनी हुई है।

सूर्य कुमार यादव वन डे विश्व कप में फाइनल सहित भारत के लिए आखिरी सभी सात मैच खेलने के बावजूद एक अद्र्धशतक नहीं जड़ पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम प्रबंधन खासतौर पर इस टी-20 सीरीज में कोच की भूमिका संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण को बताना होगा कि उनका आक्रमण ही उनका सर्वश्रेष्ठï रक्षण है। सूर्य के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने अद्र्धशतक जड़ भारत को 2022 में हैदराबाद में तीसरा और आखिर टी-२० अंतर्राष्टï्रीय मैच अंतिम पूर्व गेंद पर छह विकेट से जिताने में अहम भूमिका निभा सीरीज 2-1 से जिताई थी और तब अक्षर पटेल कुल आठ विकेट चटका मैच ऑफ द सीरीज रहे थे। संयोग से अक्षर पटेल ने चोट के चलते वन डे विश्व कप से बाहर रहने के बाद सही समय पर फिट होकर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। भारत ने अपने पिछले चार में तीन टी-20 मैच जीते जबकि एक अधूरा बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले सभी पांच टी ए-20 मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया से 2020 से 2023 तक पांच में से चार टी-20 मैच जीते हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ट्रेविज हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मरकस स्टोइनस व वेड से चौकस रहना होगा।

सूर्य कुमार यादव दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज हैं। बेशक भारत ने इस टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को आराम दिया लेकिन 2024 के टी-20 विश्व कप के लिए वही नंबर एक सलामी बल्लेबाज हैं और उनके जोड़ीदार के लिए यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन में दिलचस्प सघर्ष रहेगा।अब बृहस्पतिवार को यह देखना दिलचस्प होगा कि इशान, यशस्वी व ऋतुराज में कौन दो करेंगे भारत की पारी का आगाज करेंगे। इशान किशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज 2024 में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय टीम में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका है। अगले साल टी-20 विश्व कप से पहले मौजूदा सीरीज के बाद दोनों ही टीमों को अपने संयोजनों को आजमाने के लिए मात्र आधा दर्जन और मैच मिलेंगे। इस साल अगस्त में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज मे शुरू के दो मैचों में नाकाम रहने के बाद उनकी जगह संजू सैमसन को भारत ने टीम में जगह दी। अब यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों की मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के लिए भारतीय टीम में तीन दावेदार हैं। अब चूंकि संजू इस टीम का हिस्सा नहीं है और विकेटकीपर के रूप में जीतेश शर्मा ही भारतीय टीम में हैं। ऐसे में इशान के ही यशस्वी जायसवाल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज करने की पूरी उम्मीद है और तब ऋतुराज गायकवाड़ को एकादश से बाहर रहना पड़ सकता है। सूर्य कुमार यादव भले ही इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह शीर्ष क्रम में तिलक वर्मा की मौजूदगी में तीसरे नंबर पर खेलेंगे या फिर पांचवें नंबर पर। सच तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत को सही एकादश चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी। दरअसल सूर्य उतरते ही दे दना दे दना में यकीन करते हैं लेकिन तीसरे नंबर पर कुछ संभल कर पारी बुनने की जरूरत होती है। भारत के नौजवान यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर खासतौर पर सभी की निगाहें रहेंगी।भारत यदि तीन स्पिनरों-लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरता तो उसके लिए सबसे बड़ा सवाल रहेगा कि दो तेज गेंदबाज के रूप अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्ण के साथ उतरना होगा कि और मुकेश कुमार और आवेश खान को बाहर रखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद में बीते रविवार को फाइनल में हारने वाली टीम के रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और यहां तक जसप्रीत बुमराह सहित ं को टी-20 सीरीज से बाहर रख कर क्या भारतीय टीम प्रबंधन ने परोक्ष रूप से अभी से इन सभी को यह संकेत दे दिया कि वह अब से छह महीने बाद यानी 2024 के लगभग मध्य में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए इन सभी पर भरोसा करने के बजाय नौजवान खिलाडिय़ों पर भरोसा करने का मन बना चुका है। भारत की ऑस्ट्रेलिया से रविवार को अहमदाबाद में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में छह विकेट से हारने वाली टीम के सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर रायपुर में और आखिर समय चोटिल हार्दिक पांडया की जगह टीम में जगह पाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में मात्र चार खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में खेलेंगे। भारत की इस टी-20 सीरीज के लिए चुने गए आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी चूंकि पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया से वन डे विश्व कप हारने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे इसलिए उन पर इस नाकामी और निराशा का अतिरिक्त बोझ नहीं होगा बल्कि हांगजू में एशियाई खेलों में चीफ कोच वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक जीतने से मिला आत्मविश्वास है।

सूर्य कुमार यादव की टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए अंतराष्टï्रीय मंच पर कामयाबी के बाद बीते रविवार को वन डे विश्व कप के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सहित दुनिया भर के गेंदबाजों की उनके खिलाफ धीमे बाउंसर का इस्तेमाल कर जल्द स्ट्रोक खेलने पर मजबूर फंसा कर आउट करने की रणनीति खासी कारगर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद सूर्य को ऑस्ट्रेलिया के इस जाल से निकलने की राह तलाशनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के हौसले बीते रविवार को फाइनल में अहमदाबाद में करीब सवा लाख लोंगों के ‘नीले जन सागरÓ की मौजूदगी में मेजबान भारत को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में छह विकेट से हराने से बहुत बुलंद हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस टी 20 टीम मेंं वन डे विश्व की सेमीफाइनल और फाइनल की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड, स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस, ग्लेन मैक्सवेल,विकेटकीपर जोश इंग्लिश, स्यां एबट, एडम जम्पा और तनवीर सांघा सहित आठ खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की वन डे विश्व कप की खिताबी जीत के हीरो ऑलराउंडर ट्रेविज हेड, स्टोइनस, मैक्सवेल से भारत को खासतौर पर चौकस रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की कप्तानी में भारत के खिलाफ इस टी-20 क्रिकेट सीरीज में खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की जगह ऑलराउंडर एरोन हार्डी को मांसपेशी में खिंचाव के कारण आखिरी वक्त पर टीम से हटने वाले स्पेंसर जॉनसन की केन रिचर्डसन को भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम शामिल किया है।

भारत की वन डे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार कर उपविजेता रही भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और इसके आखिर में टीम से जुड़े पर एक भी मैच न खेल पाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सहित मौजूदा टी-20 सीरीज के शुरू के तीन मैचों के लिए केवल तीन खिलाड़ी ही शामिल है जबकि चौथे यानी श्रेयस अय्यर मौजूदा सीरीज के दोनों आखिरी मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडरों- अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, तिलक वर्मा व रिंकू सिंह को तवज्जो दी है। ऑस्ट्रेलिया के पांच टी-20 मैचों की इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच होंगे। बतौर कोच लक्ष्मण के मार्गदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
मैच का समय : शाम सात बजे से।