भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए अहम : हरेन्द्र

Indian team's tour of Australia is important for preparation for the European leg of the FIH Pro League: Harendra

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम शुरू के दो मैच ऑस्ट्रेलिया ए (26 व 27 अप्रैल) और आखिरी तीन मैच ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम (पहली, तीसरी और 4 मई) के खिलाफ उसके घर पर्थ में खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम फिलहाल एफआईएच विश्व रैंकिंग में नौवे स्थान पर है। भारतीय महिला हॉकी टीम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने मजबूत प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी रखनश की काशिय करेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए उसका यह ऑस्ट्रेलिया दौरा एफआईएच प्रो महिला लीग 2024-25 के जून में शुरू हो रहे यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए खासा अहम होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से भारतीय महिला हॉकी टीम से 16 में दस मैव जीते हैं और । भारत न तीन मच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे है।

भारत ने हाल ही में अपने घर में दुनिया की नंबर एक महिला टीम नीदरलैंड को एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण मे दो दो की बराबरी पर रोकने के बाद शूटआउट में हरा कर बोनस अंक पाया था। भारत ने प्रो लीग 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था। भारत ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और लेकिन कांस्य पदक के मैच में हार गया था। भारत ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के सशमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित समय में एक की एक की बराबरी पर रोका लकिन शूटआउट में हार गया।

भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘ हमारी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए अहम है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें अपनी खिलाड़ियों को परखने और यह जानने का मौका होगा कि वे कहां खड़ी हैं। हमें यह देखा कि हमारी यह टीम मौके पर अपना दम दिखाती है, जैसा कि उसने प्रो लीग में हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ दिखाया। हम यही लय बनाए रखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे मैच हमेशा संघर्षपूर्ण रहे हैं। ऐतिहासिक रूप से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है लेकिन हाल ही के बरसों में हमने बताया कि हम उसका कदम ब कदम मुकाबला कर सकते हैं। पर्थ से पहले हमारी टीम ने खुद को बेहतर करन के लिए खासी मेहनत की है।‘