नवनीत और दीप ग्रेस के एक -एक गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को अंतिम मैच में 2-1 हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी स्ट्राइकर नवनीत कौर (दसवें मिनट) और दीपग्रेस एक्का (25 वें मिनट) के एक एक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को 2-1 से हराकर अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन जीत के साथ किया। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से शुरू के दो मैच हारी और तीसरा एक-एक ड्रॉ खेला। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने मेहमान भारतीय महिला टीम को अंतिम पूर्व मैच में 3-2 से हराया था।

भारत की रक्षापंक्ति में फुलबैक गुरजीत कौर और दीप ग्रेस ने मुस्तेदी दिखाते हुए पहले क्वॉर्टर के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के कई हमले नाकाम किए। भारत ने जवाबी हमले बना तीन पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। स्ट्राइकर नवनीत कौर ने रिवर्स हिट से मैच के दसवें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला।

भारत ने दूसरे तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में हमले बोलने जारी रखे। एबीगेल विल्सन ने दूसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जोरदार अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर ऑस्ट्रेलिया को एक-एक की बराबरी दिला दी। अनुभवी दीपग्रेस एक्का ने तीन मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारत के लिए अनुभवी स्ट्रइकर वंदना कटारिया और नेहा गोयल ने गोल के बढिय़ा हमले बोल पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी से उसके सभी हमले नाकाम कर दिए। भारत ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए अंतत: मैच 2-1 से जीत लिया।