पूजा के गेंद से ‘चौके’ से भारत की महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के फाइनल में

  • भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी आठ विकेट से शिकस्त
  • भारत फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा , श्रीलंका ने पाक को 6 विकेट से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : किस्मत से मिले मौके को भुनाते हुए तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार (4/17) बांग्लादेश को हांगजू एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट स्पद्र्धा के पहले सेमीफाइनल में मात्र 51 रन पर ढेर कर भारत की रविवार को आठ विकेट से जीत की नायिका बन गई। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में स्थान बनाने के साथ उसका एशियाई खेलों में कम से कम रजत पदक तो पक्का कर ही दिया।
असल अंजली सरवानी को भारतीय महिला क्रिकेट के हांगजू रवाना होने से ठीक एक दिन पहले चोट लग गई और एशियाई खेलों से बाहर हो गई और उनकी जगह पूजा वस्त्रकार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिल गई। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपनी नियमित कप्तान हरमनप्रीत पर दो मैच का प्रतिबंध लगने के कारण उपलब्ध न होने पर उपकप्तान स्मृति मंधाना की कप्तानी भारतीय टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत के साथ फाइनल में स्थान बनाया। बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज में ही हरमनप्रीत कौर के वहां अंपायरिंग पर टिप्पणी करने के कारण दो मैच का बैन लगा था। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अब फाइनल के लिए उसे उसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर उपलब्ध होंगी। भारत फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा। श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज उदिïष्का प्रबोधिनी (3/21) और आफ स्पिनर कविशा दिलहारी (2/15) के मिलकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर उसे 20 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन पर रोक दिया। हर्षिता समरविक्रमा (23 रन, 41 गेंद, एक चौका) और नीलाक्षी डिसिल्वा (नॉटआउट 18 रन,23 गेंद, एक छक्का) की उपयोगी पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 77 रन बनाकर सेमीफाइनल जीत लिया।

पूजा वस्त्रकार की टी 20 करियर की सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादशे को मात्र 17.2 ओवर में 51 रन पर समेटने के बाद सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (17 रन, 21 गेंद, दो चौके) और जेमिमा रॉड्रिग्ज(अविजित 20 रन, 15 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों की बदौलत भारत ने मात्र 8.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बनाकर सेमीफाइनल जीत लिया। सलामी बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना (7 रन, 12 गेंद, एक चौका) बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर को लेग साइड पर खेलने की कोशिश में शमीमा सुल्ताना को पाइंट पर कच थमा बैठी और भारत ने पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में 19 रन पर खो दिया। शैफाली वर्मा ने लेग स्पिनर फहीमा खातून की ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से भीतर घूमी गेंद को खड़े खड़े खेलने के फेर में पारी के आठवें ओवर में बोल्ड होकर लौट गई और भारत ने दूसरा विकेट 40 रन पर खो दिया। जेमिमा ने कनिका आहूजा (अविजित 1) के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 11.4 ओवर के बाकी रहते आठ विकेट से जीत दिला दी।

पूजा वस्त्रकार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज शती रानी(0) को अपनी और मैच की पहली गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष (0) के हाथों कैच कराने के बाद इसी ओवर की अंतिम पूर्व गेंद दूसरी सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर बिना कोई रन दे दो विकेट चटका कर उसकी पारी ऐसी बिखेरी वह संभल ही नहीं पाया। पूजा वस्त्रकार को अपने अगले ही ओवदमें तीसरा विकेट भी मिल जाता लेकिन भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने शोभना मोस्त्रे का कैच टपका दिया। भारत को शोभना का यह कैच टपकाना ज्यादा महंगा नहीं पड़ा क्योंकि पूजा वस्त्रकर के तीसरे ओवर में शोभना (8, 1 चौका, 16 गेंद) उनकी गेंद को ड्राइव करने के फेर ेमं स्मृति को कैच टपका बैठी। भारत के लिए अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज करने वाली टाइटस साधू ने अपने क्रीज के कोने से कोण बनाती गेंद पर शोरना अख्तर (0) को बोल्ड कर बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया। इस पिच पर शॉट खेलना आसान नहीं और इस पर गेंद के उछाल को भी बांग्लादेश की बल्लेबाज समझ नहीं पा रही थी। भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी तो धारदार रही ही उसकी फील्डिंग भी बेहद चुस्त रही। बांग्लादेश की कप्तान और उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन बनानी वाली कप्तान निगार सुल्ताना (12 रन,17 गेंद, एक चौका) ने लेग स्पिनर देविका वैद्य की गेंद को ऑफ साइड पर रक्षात्मक ढंग से खेलने के लिए एक रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन देविका ने खुद तेजी से गेंद पकड़ अचूक थ्रो से स्टंप बिखेर कर उन्हें रन कर दिया और बांग्लादेश ने 7.3 ओवर पांच विकेट मात्र 25 रन पर गंवा दिए थे। दो गेंद बाद ऋतु मोनी ने कणिका की गेंद को हल्के से खेल कर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन कनिका ने सीधे थ्रो से फहीमा खातून(0) को रनआउट कर दिया और बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 25 रन ही हो गया। राबया खान(3) को अमनजोत कौर ने बोल्ड किया और ऋतु मोनी(8) को पूजा वस्त्रकार ने बोल्ड कर अपना चौथा विकेट चटका बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर39 रन कर दिया, नाहिदा अख्तर (नाटआउट 9) और मोनी ने किसी तरह घिसटते हुए बांग्लादेश को 50 रन के पार पहुंचाने में मदद की। सुल्ताना खातून(3)को देविका वैद्य ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराया और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने मारूफा अख्तर0) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पूरी पारी 17.5 ओवर में 51 रन पर ढेर कर दी।