भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें चीन पर दबदबा बनाए रख लगातार दूसरी बार फाइनल में स्थान पर

  • भारत को बिंगफेंग व चिंग के खिलाफ किले की मजबूत चौकसी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक सविता की अगुआई में भारत की महिला हॉकी ने चार मैचों में तीन एक ड्रॉ के साथ अजेय रह पूल ए में शीर्ष पर शानदार अंदाज में हंगजू(चीन) में 19 वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। भारत और दक्षिण कोरिया ने अपने चार चार मैचों से समान रूप से दस -दस अंक हासिल किए लेकिन भारत अपने बेहतर गोल अंतर के कारण पूल ए में शीर्ष पर रहा। भारत की महिला हॉकी टीम के सामने बृहस्पतिवार को अब पूल बी में बस मौजूदा चैंपियन जापान के एकमात्र मैच हारने वाली मेजबान चीन की टीम की होगी। भारत और चीन की महिला हॉकी टीमें अब तक 22 बार भिड़ी हैं और इनमें भारतीय टीम 11 बार जीती है और जबकि चीन की टीम नौ बार जीती है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछला उपविजेता भारत एशियाई खेलों में 2002 से 2006 तक लगातार तीन बार खिताब जीतने वाली चीन की महिला टीम के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रख कर लगातार दूसरी बार फाइनल मे स्थान बनाने के मकसद से उतरेगा। भारत को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना है तो उसे चीन की ड्रैग फ्लिकर उसके लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली गू बिंगफेंग (8 गोल), चिंग जोंग(7 गोल) के साथ स्ट्राकर जिया की जांग(5 गोल) तथा मि यू लियांग (पांच गोल) के खिलाफ अपने किले की मजबूत चौकसी करनी होगी।

पिछली उपविजेता भारतीय महिला हॉकी को लगातार दूसरी बार फाइनल में स्थान बनाने के लिए चीन से पार पाना है तो उसकी अग्रिम पंक्ति में सबसे कम उम्र की स्ट्राइकर संगीता कुमारी, अनुभवी वंदना कटारिया, ललरेमसियामी दीपिका और लिंकवूमैन यानी आक्रमण और रक्षण के बीच की सबसे अहम कड़ी नवनीत कौर को शुरू से मेजबान चीन के खिलाफ आक्रामक हॉकी खेलनी होगी। भारत की अग्रिम पंक्ति को अपनी मध्यपंक्ति में अनुभवी सलीमा टेटे, नेहा गोयल ,निशा वारसी और ओवरलैप कर बराबर आगे हमले भी बोलने में यकीन रखने वाली मोनिका से मिले पासों का बेहतर उपयोग करना होगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी स्ट्राइकर संगीता कुमारी(छह गोल), वंदना कटारिया (तीन गोल) और नवनीत कौर (चार गोल) के साथ दीपिका (4 गोल) और ड्रैग फ्लिकर उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का (चार गोल) के रूप में उसके पास मैदानी गोल करने के साथ बराबरी पेनल्टी कॉर्नर दिलाने वाली स्ट्राइकर हैं। दीप ग्रेस एक्का के साथ बतौर ड्रैग फ्लिकर दीपिका भी अब बराबर पेनल्टी कार्नर पर मुश्किल कोण से ड्रैग फ्लिक कर गोल कर रही हैं।

हम चीन की चुनौती के लिए तैयार हैं : सविता
भारत की कप्तान सविता ने चीन के खिलाफ सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ हमारे लिए यह बेहद अहम क्षण है। हमने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है पर सेमीफाइनल एक अलग चुनौती है। चीन का एशियाई खेलों में शानदार इतिहास रहा है और वह एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है। बावजूद इसके हम चीन के खिलाफ सेमीफाइनल की चुनौती के लिए तैयार हैं। हम भारत का गौरव बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’

हम फाइनल में स्थान बनाने को कृतसंकल्प हैं: शॉपमैन
भारतीय महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने कहा, ‘हमारा मौजूदा एशियाई खेलों में सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा है। हमने इस मुकाम तक पहुचने के लिए शिद्दत से मेहनत की है। हमारी सभी खिलाड़ी शारीरिक और जेहनी तौर पर बढिय़ा स्थिति में हैं। हमारा ध्यान चीन के खिलाफ मैदान पर अनुशासन बनाए रखते हुए अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने पर रहेगा। हम चीन की क्षमता की इज्जत करते हैं लेकिन हम फाइनल में स्थान बनाने को कृतसंकल्प हैं।’
सेमीफाइनल का समय: भारत वि. चीन , दोपहर डेढ़ बजे से।