ललरेमसियामी की हैट्रिक से भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड को हरा पहली जीत से शीर्ष पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार यंग स्ट्राइकर ललरेमसियामी (13वें, 17 वें और 56 वें मिनट) की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारतीय महिला टीम बार्सीलोना में इंग्लैंड को शनिवार को स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर आयोजित तीन देशों के महिला अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट में 3-0 से शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई । भारतीय भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में इससे पहले इंग्लैंड से अपना मैच एक-एक गोल से तथा मेजबान स्पेन से अपना मैच दो दो गोल से ड्रॉ खेला था। गोलरक्षक सविता की अगुआई में भारतीय महिला टीम अब अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने के लिए मकसद से मेजबान स्पेन के खिलाफ रविवार दोपहर खेलने उतरेगी। भारतीय टीम स्पेन में इस टूर्नामेंट में शिरकत करने से पहले जर्मनी दौरे पर मेजबान जर्मनी और चीन से अपने मैच हार गई थी।

इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले क्वॉर्टर में तेज हमले बोल अपना दबदबा बनाया जबकि भारतीय टीम ने ढांचे के मुताबिक खेलते हुए मैच पर धीमे पर सधे खेल से पकड़ बनाई और इसका उसे लाभ भी मिला। आक्रामक सेंटर हाफ नेहा गोयल ने अकेले ही हॉकी कलाकारी दिखाई और डी में पहुंच कर तेज शाट जमाया लेकिन इंग्लैंड की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उनका यह हमला नाकाम कर दिया। फुलबैक दीप ग्रेस एक्का के बीच मैदान से लंबे स्लैप शॉट पर पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले ललरेमसियामी ने डी में पहुंची बस गेंद को गोल में डाल भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

ललरेमसियामी के इस गोल से भारतीय टीम ने सही लय पा ली। ललरेमसियामी ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मैच का अपना मैच का लगातार दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। भारत ले हाफ टाइम तक अपनी 2-0 की बढ़त बरकरार रखी। इंग्लैंड ने तीसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने की कोशिश की लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उसकी गोल करने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। इंग्लैंड ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में मैच में वापसी की कोशिश में तेज हॉकी खेली लेकिन भारत की रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रही। भारत की यंग स्ट्राइकर संगीता, ललरेमसियामी और नवनीत कौर के साथ आक्रामक सेंटर हाफ नेहा गोयल ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए इंग्लैंड के गोल पर दबाव बनाया। ललरेमसियामी ने मैच खत्म होने से चार मिनट पहले एक और बेहतरीन मैदानी गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत को 3-0 से आगे कर उसकी जीत निश्चित कर दी।