- भारत के लिए दीपिका व सुशीला चानू ने किया एक-एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दीपिका और अनुभवी सुशीला चानू के एक-एक गोल की बदौलत पिछली उपविजेता भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछले चैंपियन जापान को हंगजू(चीन) में शनिवार को रोमांचक संघर्ष में 2-1 से हरा कर कांसा जीत लिया। पराजित जापान के लिए एकमात्र गोल दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले यूरी नगई ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। भारत की महिला हॉकी टीम ने मेजबान चीन से सेमीफाइनल में 0-4 से हार के साथ सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक के क्वॉलिफाई करने का सपना टूटने के बाद शनिवार को एक पायदान नीचे खिसकने के बावजूद कांसा जीत का सम्मान बचा लिया।
भारत की लड़कियों की तारीफ करनी होगी कि चीन के हाथों सेमीफाइनल में हार के सदमे को दरकिनार जापान के खिलाफ कांस्य पदक के लिए खेले मैच में उन्होंने गेंद को कब्जेश में रख आक्रामक हॉकी खेलने पर ध्यान दिया। दीपिका ने मैच के पांचवें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारत को इसके साथ ही पहले क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं पाया। जापान ने बराबरी पाने की कोशिश में अपने हमले तेज कर दिए। भारत ने अपनी रणनीति बदल कर गेंद को कब्जे में रखने और जवाबी हमले बोलने की कोशिश की।कप्तान यूरी नगई ने मैच के 30 वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल जापान को एक-एक की बराबरी दिला दी।
जापान ने हाफ तक एक की बराबरी पाने के बाद तीसरे क्वॉर्टर में हमलों का तांता बांध दिया लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी उसकी गोल करने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में बढ़त लेने के लिए अपने हमले तेज कर दिए । भारत ने चौथे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर दीप ग्रेस एक्का के शॉट को जापान की गोलरक्षक इका नकामुरा ने रोक बेकार कर दिया। भारत को खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस दीप ग्रेस एक्का ने सीधा शॉट लेने की बजाय गेंद को सुशीला की ओर बढ़ाई और उन्होंने चतुराई से गेंद को गोल में डाल भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारतीय महिला टीम ने बढ़त लेने के बाद अपने हमले जारी रखे और लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इनका लाभ नहीं उठा सके। जापान ने बराबरी पाने की जुगत में जवाबी हमले बोले लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी। भारत ने अपनी 2-1 की बढ़त को आखिर तक बरकरार रख जीत के साथ कांसा अपने नाम किया।
हॉकी इंडिया ने एशियाई खेलों में कांसा जीतने पर वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की हर सदस्य को तीन-तीन लाख रुपये तथा सपोर्ट स्टाफ की हर सदस्य को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।