ललरेमसियामी के गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछडऩे के बाद इंग्लैंड को 1-1 की बराबरी पर रोका

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान अनुभवी स्ट्राइकर ललरेमसियामी के तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी में दागे बेहतरीन गोल से भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछडऩे के बाद इंग्लैंड को स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर बार्सीलोना (स्पेन) में आयोजित तीन देशों के अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में बुधवार को एक-एक की बराबरी पर रोक दिया।

हॉली हंट ने सातवें मिनट में भारत की डी में पहुंच दमदार शॉट जमा मैदानी गोल कर इंग्लैंड का खाता खोल उसे 1-0 की बढ़त दिला दी थी। भारत ने पिछडऩे के बाद पूरी ताकत हमलों पर झोंक बराबर इंग्लैंड की रक्षापंक्ति का इम्तिहान लिया लेकिन पहले क्वॉर्टर के खत्म होने तक भी बराबरी पाने में नाकाम रही। भारत ने बराबरी पाने की कोशिश में दूसरे क्वॉर्टर में अपने हमले और तेज कर इंग्लैंड की मध्यपंक्ति की खिलाडिय़ों को गेंद बराबर पीछे अपनी साथी खिलाडिय़ों को पास देने पर मजबूर कर दिया लेकिन हाफ टाइम तक वह बराबरी पाने में नाकाम रहा।

इंग्लैंड ने तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदली और अपनी बढ़त बढ़ाने की कोशिश में भारत के गोल पर हमले तेज कर पहला पेनल्टी कॉर्नर किया लेकिन इसे गोल में बदलने में नाकाम रहा। भारत ने जीवट के साथ खेल जवाबी हमले बोले । ललरेमसियामी ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को डी के भीतर संभाल गोल में डाल आखिर भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। बराबरी पाने के बाद भारतीय हॉकी टीम चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में पूरी ताकत हमलों पर झोंक कर इंग्लेंड को गहरे दबाव में रखा। इंग्लैंड की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा भारत के सभी हमले नाकाम कर दिए। खेल के आखिरी क्षणों में इंग्लैंड ने पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किया लेकिन इसे गोल में बदलने में नाकाम रहा और मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ।

भारतीय महिला हॉकी टीम अब अपने दूसरे मैच में बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे मेजबान स्पेन से भिड़ेगी।