भारतीय महिला हॉकी टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कौशल की कसौटी को तैयार

  • हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए तैयार हैं: सविता पूनिया
  • हमारी खिलाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर खासी रोमांचित : शॉपमैन
  • भारतीय हॉकी टीम शुरू के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी
  • अंतिम दो मैचों में भारतीय हॉकी टीम के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’
  • सभी पांचों मैचों का डीडी स्पोटर्स पर सीधा प्रसारण होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी गोलरक्षक सविता पूनिया की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कौशल की कसौटी को तैयार है। भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया में बृहस्पतिवार 18 मई से 27 मई तक मेट स्टेडियम, एडिलेड में पांच मैच मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम शुरू के तीन हॉकी ऑस्ट्रेलियाई टीम (18 मई, 20 मई, 21 मई को) के खिलाफ खेलेगी और बाकी दो और अंतिम मैचों उसके सामने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ (25 मई, व 27 मई) होगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा उसकी सितंबर-अक्टूबर में हांगजू(चीन)में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा है। फिलहाल भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच रैंकिंग में आठवें और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के सभी मैच डीडी स्पोटर्स पर सीधे प्रसारित किए जाएंगे। भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो मैच दोपहर सवा दो बजे से(भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे जबकि तीसरा मैच दोपहर पौने दो बजे शुरू होगा। भारत के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों मैच भी दोपहर सवा दो बजे से(भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम 14 मई को एडिलेड रवाना हुई और तब से वह खुद को ऑस्ट्रेलया के हालात के मुताबिक ढालने के लिए वहां शिद्दत से पसीना बहा रही है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान गोलरक्षक सविता पूनिया ने कहा, ‘हम हर रोज बिजली के दूधिया प्रकाश में अभ्यास कर रहे हैं। जिससे कि हमारी टीम खुद को एडिलेड में शाम के सत्र में खेले जाने वाले मैचों के लिए ढाल सके। हमने आज सुबह भी एडिलेड में अभ्यास किया। हमें बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपना पहला मैच खेलना है और इसीलिए हमने सुबह मैदान पर हॉकी स्टिक के साथ मैदान पर हाथ आजमाए। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बृहस्पतिवार को पहले मैच के लिए तैयार हैं।’

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यॉकी शॉपमैन ने कहा, ‘हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर खासी रोमांचित हैं। एडिलेड का मौसम खासा अच्छा है। हम बढिय़ा महसूस कर रही हैं और हमने पिछले कुछ हफ्तों में जो मेहनत की है उसे मैदान पर दिखाने को बेताब हैं।Ó
एक रोचक बात यह है कि भारत की महिला हॉकी टीम ने तीसरी बार ओलंपिक में शिरकत करते हुए तीन बार ओलंपिक में हॉकी का स्वर्ण जीतने का गौरव पाने वाली ऑस्ट्रेलिया को 2021 के टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर द्वारा दागे एकमात्र गोल की बदौलत हरा बढ़ा उलटफेर किया था। यह पहला मौका जब भारतीय महिला हा़ॅकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।ृ भारत ने इसके बाद बर्मिंघम राष्टï्रमंडल खेलों के हॉकी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित समय में एक एक की बराबरी पर रोका, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में भारत को 3-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई। राष्टï्रमंडल खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम इग्लैंड से हार गई थी। भारत ने तीसरे स्थान का मैच जीत तब राष्टï्रमंडल खेलों में कांसा जीता था।