भारतीय महिला हॉकी टीम हांगकांग को 13- 0 से धो पूल ए में शीर्ष पर सेमीफाइनल में

  • भारत की बड़ी जीत में वंदना कटारिया और दीपिका की हैट्रिक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर वंदना कटारिया और दीपिका की शानदार हैट्रिक की बदौलत पिछली उपविजेता भारत की महिला हॉकी टीम ने हांगकांग को उम्मीदों के मुताबिक मंगलवार को हंगजू (चीन) मे अपने पांचवें और आखिरी मैच में 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त देकर 19 वे एशियाई खेलों में पूल ए में चार जीत और एक ड्रॉ के साथ 13 अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का व संगीता कुमारी ने भी दो-दो गोल जबकि नवनीत कौर, मोनिका और वैष्णवी वि_ïल फाल्के ने भी एक-एक गोल किया। भारत ने मंगलवार को सात मैदानी गोल किए और छह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, संगीता कुमारी और आक्रामक सेंटर हाफ नवनीत कौर व मोनिका के परस्पर तालमेल वाले खेल की बदौलत बराबर शुरू से हांगकांग के गोल पर ऐसा दबाव बनाया की उसके किले को बिखरते देर नहीं लगी। भारत ने पहले क्वॉर्टर में 4-0 की बढ़त लेकर अपनी श्रेष्ठïता और दबदबा साबित कर लिया।

नवनीत कौर के बेहतरीन पास पर स्ट्राइकर वंदना ने दूसरे मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला और दो मिनट बाद संगीता के पास पर दीपिका ने और फिर आक्रामक मिडफील्डर मोनिका ने बेहतरीन मैदानी गोल कर और पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी पर ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। वंदना कटारिया ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में मोनिका के पास पर बाएं से डी में पहुंच गेंद को कब्जे में ले मैच का अपना दूसरा गोल कर और 27 वें मिनट में संगीता कुमारी ने नवनीत के पास पर तेजी से डी में गेंद को फ्लिक कर गोल भारत को हाफ टाइम तक 6-0 से आगे कर दिया। उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का के फ्लिक पर वैष्णवी वि_ïल फाल्के ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में गोल भारत को 7-0 से आगे का दिया। दीप ग्रेस एक्का ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन पहले मैच का अपना दूसरा गोल कर टीम को 8-0 से आगे कर दिया।

वंदना कटारिया ने चौथे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में बेहतरीन रिवर्स हिट से गोलरक्षक का मन होंग के पैरों के बीच से गेंद को निकाल गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की बढ़त 9-0 कर दी। दीपिका ने खेल खत्म होने से पहले पेनल्टी कॉर्नर गोल कर मैच का अपना दूसरा गोल दूसरा गोल कर भारत को 11-0 से आगे कर दिया। नवनीत कौर खेल खत्म होने से पहले पेनल्टी कॉर्नर तथा दीपिका ने अगले ही मिनट अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भातर को 13-0 से जीत दिलाई।