नवनीत कौर के गोल से भारत की महिला टीम ने पिछडऩे के बाद द. कोरिया को बराबरी पर रोका

  • भारत का शीर्ष रह सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी आक्रामक मिडफील्डर नवनीत कौर के तीसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एकमात्र गोल की बदौलत पिछले उपविजेता भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछडऩे के बाद पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को हंगजू(चीन) में 19 वें एशियाई खेलों के पूल ए के अहम तीसरे मैच में रविवार को एक एक गोल की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे। हाईजिन चू ने 11 वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर दक्षिण कोरिया को 1-0 से आगे कर भारत को चौंका दिया था। भारत और दक्षिण कोरिया ,दोनों के तीन तीन मैचों में दो-दो जीत और एक एक ड्रॉ के साथ समान रूप से साथ सात सात अंक हैं। भारत अपने बेहतर गोल अंतर के कारण पूल ए में अभी भी शीर्ष पर है। दुनिया के सातवें नंबर की टीम भारत को अपना अंतिम पूल मैच मंगलवार को कमजोर हांगकांग के कारण खेलना और इसमें जीत के साथ उसके पूल ए में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं दक्षिण कोरिया और मलयेशिया के बीच अंतिम पूल ए के मैच से इसमें दूसरे स्थान पर रहने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा।

दक्षिण कोरिया ने रणनीति के तहत यह जानते हुए कि भारत की बड़ी ताकत दीपिका, वंदना कटारिया, ललरेमसिमयाी , संगीता के रूप में उसकी अग्रिम पंक्ति है रविवार को उसके हमले नाकाम बीच में नाकाम करने लगाया। भारत को रविवार को रफ खेल खेलने वाले दक्षिण कोरिया के खिलाफ जो चार पेनल्टी कॉर्नर मिले भी उनका उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ठीक से लाभ नहीं उठा पाई। हाईजून चू ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर बहुत ही चतुराई से गेंद को गोल में डाल दक्षिण कोरिया को 1-0 से आगे कर भारत को चौंकाने के साथ उस पर दबाव बढ़ा दिया। रविवार के मैच में भारत की नवनीत कौर को मैच के 47 वें गलत ढंग से दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को अपनी डी में बढऩे पर पीला कार्ड दखा मैदान से बाहर भेज दिया। नवनीत कौर ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर खेल पर तीसरा क्वॉर्टर पर उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का के पुश पर गेंद को संभाल कर भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। नवनीत कौर को गोल कर भारत को बराबरी दिलाने के तीन मिनट बाद रफ टैकल पर पीला कार्ड दिखा पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया। जब वह पांच मैदान पर वापस लौटी तो बराबरी पाने के लिए विजयदाई गोल के लिए अपनशे हमले तेज कर देने वाली भारतीय टीम की स्ट्राइकर को गलत ढंग से रोकने पर दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल करने वाली हाईजून चू को पीला कार्ड दिखा कर नाजुक वक्त पर पांच मिनट के लिए मैदान भेज दिया। भारत ने आखिरी क्वॉर्टर में दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इनमें वह किसी को गोल में बदलने और विजयदाई गोल करने में नाकाम रहा और मैच एक एक गोल की बराबरी पर खत्म हुआ।