रविवार दिल्ली नेटवर्क
चेन्नई : शैफाली वर्मा के दोहरे शतक (205 रन), स्मृति मंधाना के शतक (149 रन) और स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की।
सोमवार को मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 37 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को नाबाद रहते हुए हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शुभा सतीश और शैफाली वर्मा ने नाबाद बल्लेबाजी कर भारतीय टीम के गले में जीत की माला डाल दी। इस बीच, जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 232 रन से शुरू हुई। मैच के आखिरी दिन कप्तान लॉरा वॉलवार्ड्ट ने शतक लगाकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन दूसरी ओर विकेट लेने का दौर जारी रहा। लौरा ने 122 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में क्लर्क ने 61 रन की पारी खेली। लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओपनर सुने लूस ने 109 रन की पारी खेली। इस तिकड़ी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज दूसरी पारी में रन बनाने में नाकाम रहे। स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की मैराथन पारी की बदौलत 603 रन पर पारी घोषित कर दी। जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जमाये और भारत के बड़े स्कोर में योगदान दिया। इसके बाद स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लेकर उनका साथ दिया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर आउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए।