- नवोदित गोलरक्षक बंसरी व स्ट्राइकर सुनीलिता टोपो को भी मिली जगह
- सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए रविवार से बेंगलुरू में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने भारत के सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए शनिवार को घोषित 33 कोर ग्रुप के संभावितों की घोषणा करते हुए इसमें 5 अप्रैल को कनाडा में सॉफ्टवेयर इंजिनियर सोनीपत के बाशिंदे अंकित बल्हारा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली कप्तान गोलरक्षक सविता पूनिया और नवोदित गोलरक्षक बंसरी सोलंकी तथा स्ट्राइकर सुनीलिता टोपो को भी जगह दी है। गोलरक्षक सविता पूनिता के पिता महेंद्र पूनिया ने साफ किया कि वह अभी भारत में ही रहेंगी और हॉकी खेलना जारी रखेंगी । भारत की 33 कोर ग्रुप की संभावितों का शिविर रविवार 9 अप्रैल से 13 मई, 2023 तक साई बेंगलुरू में लगेगा। इस शिविर में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाडिय़ों को चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के क्र में अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपनी रणनीति और संयोजन को बेहतर करने का मौका मिलेगा।
भारत के सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुनी गई कोर ग्रुप की 33 संभावित हैं : :
गोलरक्षक : सविता पूनिया, रजनी इतिमारपू, बिच्छू देवी खरीबम व बंसरी सोलंकी।
रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निकी प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकले, ज्योति छत्री व महिला चौधरी।
मध्यपंक्ति : निशा वारसी, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मरियाना कुजूर, सोनिका, नेहा गोयल, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के, अजमीना कुजूर।अग्रिम पंक्ति : ललरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनीलिता टोपो।
भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने कहा, ‘ अब हमारा ध्यान अपनी टीम के स्ट्रक्चर और रणनीति को बेहतर करने पर है। बेंगलुरू में शिविर के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने से हमें यहां जानने का मौका होगा कि हम महिला हॉकी में दुनिया में कहां खड़े हैं।’