भारत के अर्शदीप व हार्दिक ने छह विकेट बांट अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन पर रोका

India's Arshdeep and Hardik shared six wickets and restricted America to 110 runs for 8 wickets

  • अर्शदीप का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-9-4
  • नीतिश कुमार ने अमेरिका के लिए बनाए सबसे ज्यादा 27 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंंह के गेंद से ‘चौके’ और हार्दिक पांडया (2/14) द्वारा रफ्तार के साथ धार दिखा आपस में बांटे छह विकेट की बदौलत भारत ने नीतिश कुमार (27 रन, 23 गेंद, एक छक्का व दो चौके) की सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर(24 रन, 30 गेंद, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट की 31 और कॉरी एंडरसन (15 रन, 12 गेंद, एक छक्का , एक चौके ) के साथ पांचवीं की विकेट 25 रन की उपयोगी भागीदारियों के बावजूद अमेरिका को बुधवार रात पहले बल्लेबाजी की दावत देकर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल मैदान की असमतल उछाल वाली पिच पर निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन रोक दिया। अर्शदीप सिंह का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-9-4। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज टेलर का विकेट जबकि हरमीत सिंह पारी के अंतिम ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर रनआउट हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर एक कैच लपका, एक खिलाड़ी को स्टंप और एक को रनआउट किया। मैदान पर एक दिलचस्प मंजर यह था कि जहां दर्शक अपनी मेजबान अमेरिकी टीम की बजाय भारतीय टीम का समर्थन करते ज्यादा दिखे। इसका कारण यह है कि इन अमेरिकी दर्शकों में ज्यादा की जड़े भारत में हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने को फैसले को सही साबित करते हुए अपनी और मैच की पहली ही लहराती ऑफ स्टंप पर पड़ मिडल स्टंप की ओर मूव गेंद पर सलामी बल्लेबाज शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अमेरिका को पहला झटका दे भारत को पहली कामयाबी दिलाई। अर्शदीप ने अपने इसी ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर आंद्रिस गौस (2 रन, 5 गेंद) को पुल करने को मजबूर कर मिड ऑफ पर उपकप्तान हार्दिक पांडया के हाथों कैच कर मेजबान अमेरिका को दूसरा झटका दे उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन कर दिया। एरोन जोंस (11 रन, 22 गेंद, एक छक्का) को भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया ने अपने दूसरे और पारी के आठवें ओवर की दूसरी बाउंसर को पुल करने पर मजबूर कर फाइन लेग पर कैच करा अमेरिका का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन कर दिया। आठवां ओवर रोहित शर्मा ने कामचलाउ मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे से कराया और इसमें 11 रन दे दिए। अमेरिका ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए। स्टीवन टेलर(24 रन, 30 गेंद, दो छक्के) अंतत: पारी के 12 वें और अक्षर पटेल के दूसरे ओवर की चौथी गेंद को कट करने से चूके और बोल्ड हो गए और अमेरिका ने अपना चौथा विकेट 56 रन पर खो दिया। टेलर ने आउट होने से पहले नीतिश कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन की भागीदारी की। आक्रामक तेवर दिखाने वाले नीतिश कुमार (27 रन, 23 गेंद, एक छक्का व दो चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर चौथी गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे और अमेरिका ने पांचवां विकेट 81 रन पर खोया। तब अर्शदीप का गेंदबाजी विश्लेषण था 3-0-5-3 ।

हार्दिक पांडया ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन को पुल करने को मजबूर किया और स्कवॉयर लेग की ओर उछली गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जोरदार फर्राटा लगा लपक कर अमेरिका का स्कोर छह विकेट पर 96 रन कर दिया। अमेरिका के स्कोर में दो रन ही ओर जुड़े कि हरमीत सिंह (10 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने अर्शदीप के चौथे व आखिरी तथा पारी के 18 वें ओवर की तीसरी शार्ट गेंद को विकेट छोड़ उड़ाने की कोशिश में विकेटकीर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।