भारत के कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ की शुरू से दे-दनादन की रणनीति कसौटी पर

  • भारत की कोशिश टी-20 विश्व कप से पहले संयोजनों को अंतिम रूप देने की
  • केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय पाने की कोशिश करेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से मोहाली में पहले टी-20 मैच से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज से पहले साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट विश्व कप में टीम के नंबर एक ओपनर व उनके सलामी जोड़ीदार होंगे। केएल राहुल को टीम इंडिया अपनी भूमिका साफ तौर पर मालूम होने पर वह बेशक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अपनी लय पाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। रोहित ने यह भी साफ कर दिया कि अफगानिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज कर एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच से तीन बरस बाद फिर अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में शतक जमा लय में लौटे विराट कोहली टीम इंडिया के तीसरे ओपनर होंगे। रोहित ने बतौर कप्तान भारतीय टीम में हर खिलाड़ी को बता दिया है कि टी-20 विश्व कप से पहले शुरू बाकी छह टी-20 मैचों(मेहमान ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच) मैचों में ही शुरू से ही दे दनादन की रणनीति को अमली जामा पहनाए। रोहित के मुताबिक भारत अपनी शुरू से ही दे दनादन की नई रणनीति से बल्लेबाजी करना जारी रखेगा। इस नई रणनीति के मुताबिक खेलने को लेकर हर कोई खासा सहज है। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम में हर कोई इस बात से वाकिफ है कि यदि कहीं सस्ते में दो-तीन विकेट गिर जाए तो फिर कैसे बल्लेबाजी है, बिना विकेट खोए 50 रन तक पहुुंच जाए तो फिर कैसी। ऐेसे में कप्तान रोहित और चीफ कोच राहुल द्रविड़ की शुरू की दे दनादन की रणनीति पहले ऑस्ट्रेलिया सहित दोनों मेहमान टीमों के खिलाफ टी-20 विश्व कप से पहले कसौटी पर होगी। भारत की कोशिश् ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टी-20 विश्व कप से पहले अपने सभी संयोजनों को अंतिम रूप देने की होगी।

मोहाली में खूब बोला है विराट का बल्ला
विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 मैचों की पिछली और अंतिम सीरीज दो बरस पहलेे 2-1 से जीती थी। तब भारत के लिए भले हार्दिक पांडया मैन ऑफ दÓ सीरीज रहे थे लेकिन विराट का बल्ला भी खूब बोला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार टी-20 में मोहाली में आमने -सामने होंगी। मोहाली के मैदान पर २०१६ में टी-20 विश्व कप सुपर 10 मैच में भारत ने विराट की नॉटआउट 82 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। एशिया कप में पांच मैचों में विराट कोहली ने एक शतक और दो अद्र्बशतक सहित 92 के औसत, 142.59 की स्ट्राइक रेट से जिस तरह 276 रन बनाए उसी रंगत को उनके ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप से पहले भी जारी रखने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए भारत का शीर्ष क्रम है तैयार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए एक अच्छी बात है कि रोहित, केएल राहुल और विराट सहित तीनों में कोई भी टीम के जरूरत के मुताबिक पारी का आगाज करने के लिए जेहनी तौर पर है। हकीकत तो यह है कि इन तीनों के साथ शीर्ष क्रम में सूर्य कुमार यादव की मौजूदगी में भारत के शीर्ष चार तय हैं। रवींद्र जडेजा के चोट के बाद घुटने के ऑपरेशन के चलते टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद पांचवें नंबर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में द्वंद्व दिखाई दे लेकिन शीर्ष क्रम में कही भी खेलने में सक्षम ऋषभ पंत का एकादश में दावा मजबूत है। बहुत उम्मीद है कि भारत जडेजा की जगह अक्षर पटेल को ही बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के साथ एकादश में शामिल करेगा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में भारत के शीर्ष क्रम को चतुर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस से चौकस रहना होगा। साथ बह बतौर लेग स्पिनर एडम जम्पा और आफ स्पिनर मैक्सवेल हैं।

बल्लेबाजी है ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी
ऑस्ट्रेलिया के धांसू ओपनर डेविड वॉर्नर, तुरुप के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिचेल मार्श मरकस स्टोइनस के रूप में चार तोप खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोट (हकीकत में आराम करने) के चलते भारत के खिलाफ इस टी-20 खेलने के लिए नहीं आए हैं। वॉर्नर, मार्श और स्टोइनस की मौजूदगी में बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी नजर आती है। हाल ही में वन डे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और टी-20 में अपनी रंगत तलाश रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच सीरीज में लय पाने को बेताब होंगे। सिंगापुर के लिए 14 टी-20 मैच खेलने और दुनिया भर में टी-20 लीग में खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल कर उसकी टी-20 विश्व कप टीम में टिम जगह बनाने वाले टिम डेविड भारत दौरे में रन बना अपना जलवा दिखाना चाहेंगे। कप्तान फिंच ने कहा कि मार्श की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर उतरेंगे।

फिट बुमराह और हर्षल का उपलब्ध होना सुखद
भारत के लिए एक अच्छी बात है कि उसके टी-20 क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल अब पूरी तरह फिट हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। भारत यूएई में एशिया कप से पाकिस्तान और श्रीलंका से दो सुपर 4 मैच आखिर में भुवनेश्वर एक-एक ओवर की धुनाई के चलते हारा। बुमराह और हर्षल के उपलब्ध होने से भारत भुवी का इस्तेमाल शुरू में पॉवरप्ले में कर सकता है। चतुर गति परिवर्तन से बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने वाले हर्षल से भारत की यह दिक्कत हल हो जाएगी। ऐसे में बुमराह, भुवनेश्वर, हर्षल और हार्दिक के रूप में चार तेज गेंदबाजों और युजवेंद्र चहल और अक्षर के रूप में दो स्पिनरों के साथ ही भारत के उतरने की उम्मीद है। बेशक अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना की चपेट में आने के कारण ऑस्टे्रेलिया के खिलाफ शिविर से बाहर हो गए है लेकिन उनकी जगह 15 में जगह पाने वाले उमेश यादव के लिए अंतिम एकादश में जगह गुंजाइश कम ही नजर आती है।

भारत की संभावित एकादश : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान),विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश : एरोन फिंच, मैथ्यू वेड (विकेटीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एस्टन एगर, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्यां एबट/ कैन रिचर्डसन।
————————————
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से