- हार्दिक के निजी कारणों से वन डे सीरीज के लिए उपलब्ध न होने की खबरें
- ऋषभ को यदि १५ में भी शामिल किया तो क्या एकादश में जगह मिलेगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भारत को बीते महीने ब्रिजटाउन में आईसीसी टी-२० क्रिकेट विश्व जिताने वाले में अहम भूमिका निभाने वाले उपकप्तान हार्दिक पांडया निर्विवाद रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं लेकिन फिटनेस को लेकर अक्सर जूझते रहते हैं। हार्दिक पांडया के निजी कारणों से नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ २६ जुलाई से शुरू हो रही तीन टी २० और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में वन डे मैचों के लिए भारत के लिए उपलब्ध न होने की खबरों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है की टी -२० सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी किसे सौंपी जाए? हार्दिक पांडया की अपनी पत्नि नताशा से कथितअनबन की खबरों से उनका निजी जीवन अस्तव्यस्त बताया जा रहा है। चयन समिति के सामने बड़ा सवाल यह है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टी मैचों की सीरीज में कप्तानी हार्दिक और सूर्य कुमार यादव में से किसे सौंपी जाए? ऐसे में बहुत मुमकिन है की श्रीलंका के खिलाफ इसके चलते टी-२० सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्य कुमार यादव को और वन डे सीरीज में केएल राहुल को सौंपे जाने की उम्मीद है। केएल राहुल की नए हेड कोच की गंभीर से नजदीकी के चलते बड़ा सवाल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन कर टी २० विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत के श्रीलंका के खिलाफ टीम में चयन को लेकर भी मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर को खासी माथापच्चा करने पड़े़गी।
रोहित शर्मा के भारत को टी२० विश्व कप २०२४ जिताने के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हार्दिक पांडया बेशक टी २० में भारत की कप्तानी के सही वारिस हैं लेकिन अतीत में चोटों और निजी परेशानियों को लेकर उनकी बराबर उपलब्ध होने को ले अनिश्चितता के चलते भारत को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इस बाबत टीम के हेड कोच गंभीर इस बाबत गंभीरता से सोचने पर मजबूर होंगे क्या उन्हें टी २० में भारत की कप्तानी सौंपी जाए। ऐसे में बहुत मुमकिन है श्रीलंका दौरे पर टी २० में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्य कुमार यादव को सौंपी जा सकती है।
सूर्य कुमार यादव ने अपनी कप्तानी में भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाड़ियों को बीते बरस नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ४-१ से जीत दिलाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक एक से सीरीज बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह २०२३-२५ की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के लिए बेहद अहम है और इसके चलते नए हेड कोच गंभीर श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए आराम देना ही मुनासिब समझेंगे। रोहत, विराट और रवींद्र जडेजा ने टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा जरूर कहा है लेकिन वन डे अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऐसे में रोहित की जगह श्रीलंका दौरे पर वन डे में भारत की कप्तानी केएल राहुल को ही सौंपी जाएगी लेकिन साथ ही सवाल यह भी रहेगा क्या २०२३ के वन डे विश्व कप से सड़क दुर्घटना में चोट के चलते बाहर रहने वाले और टी २० विश्व कप में फिट होकर वापसी करने वाले ऋषभ पंत को नए हेड कोच टी २० और वन डे के िलए टीम इंडिया में शामिल करेंगे। २०२३ में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार दस जीत के साथ फाइनल में पहुंचाने वाले केएल राहुल यदि श्रीलंका के खिलाफ टी २० और वन डे में विकेटकीपिंग करेंगे तो ऋषभ पंत यदि भारत की श्रीलंका दौरे पर १५ सदस्यीय टीम में जगह बनाते भी हैं तो सवाल यह रहेगा क्या हेड कोच गंभीर उन्हें सफेद गेंद से क्रिकेट दोनों छोटे फॉर्मेट में एकादश में जगह देंगे। टी २० और वन डे के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच भले ही त्रिकोणीय संघर्ष दिखे लेकिन टीम में दो विकेटकीपर के रूप में संघर्ष केएल राहुल और ऋषभ में ही है। रवींद्र जडेजा के टी २० अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहने के बाद जिम्बाब्वे में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर ने दमदार प्रदर्शन कर बतौर दूसरे स्पिन ऑलराउंडर टीम इंडिया में १५ में जगह बनाने का दावा पेश किया है।
शुभमन गिल ने भारत को इसी महीने के शुरू में अपनी कप्तानी में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी २० मैचों की सीरीज ४-१ से जिताने में बतौर बल्लेबाज और कप्तान दमदार प्रदर्शन किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा रन बनाने और आखिरी तीन मैचों में खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ही श्रीलंका के खिलाफ टी २० और वन डे सीरीज में भारत की पारी शुरू करते नजर आने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी और इकलौता शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को जगह मिलती नजर नहीं आती है।
श्रेयस अय्यर के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से विवाद के चलते बीसीसीआई से इस साल के शुरू में बीसीसीआई का सेंट्रल कांन्ट्रेक्ट खोने के बाद केकेआर के मेंटर टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अपनी टीम को आईपीएल २०२४ का खिताब जिताने में अहम भूमिका के बाद उनका वन डे के लिए टीम इंडिया में लौटना तय माना जा रहा है। २०२३ के वन डे विश्व कप में लगातार दस जीत के साथ फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम में विराट कोहली व, रोहित शर्मा के बाद श्रेशस कुल ११ पारियों में ५२० रन बना तीसरे नंबर पर रहे थे और ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखना मुश्किल होगा।