भारत का फाइनल में अकेली हार के साथ टूटा वन डे क्रिकेट विश्व कप जीतने का सपना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत का अपने घर में दूसरी और कुल तीसरी बार आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने का सुंदर सपना ऑस्ट्रेलिया के हाथों रविवार को अहमदाबाद में फाइनल की अकेली हार के साथ टूट गया। ट्रेविज हेड ने शानदार शतक तथा कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में मिचेल स्टार्क व जोश हेजलवुड की त्रिमूर्ति द्वारा रफ्तार के साथ बार दिखा आपस में बांटे सात विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में लगातार दसवीं जीत के साथ फाइनल में पहुंचने वाले मेजबान भारत को रविवार को छह विकेट से हरा लगातार नौवीं जीत के साथ खिताब जीत लिया। अपने शुरू के दो मैच हार कर अपने अभियान का आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीत भारत से चेन्नै में पहले राउंड रॉबिन लीग मैच में मिली छह विकेट की हार का हिसाब चुका छठी बार वनडे विश्व कप खिताब जीता। हार -जीत खेल का हिस्सा है लेकिन भारत को मलाल यह रहा कि 2023 के वन डे विश्व कप में उसे उसकी अकेली हार फाइनल जैसे बड़े मंच पर मिली। विराट कोहली और केएल राहुल के धीमे अद्र्बशतक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/43) के अपने शुरू के तीन ओवर में चटकाए दो विकेट भ भारत के काम नहीं आए। 2003 के संस्करण के फाइनल में रिकी पॉन्टिंग के बेहतरीन शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाने इसी अंदाज में भारत को 125 रन से शिकस्त देकर खिताब जीता था। विराट कोहली फाइनल सहित 11 मैचों में इस विश्व कप में तीन शतकों और छह अद्र्बशतकों सहित सबसे ज्यादा 765 रन और मोहम्मद शमी के छह मैचों में चटकाए सबसे ज्यादा 24 विकेट की चमक फाइनल में हार के चलते फीकी हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (2/34) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(3/55) और जोश हेजलवुड (2/60) की त्रिमूर्ति ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर विराट कोहली ( 54 रन, 63गेंद , चार चौके) की दूसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (47 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के साथ 46 तथा केएल राहुल (66 रन, 107 गेंद, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन की भागीदारी के बावजूद भारत को 50 ओवर में मात्र 240 पर ढेर कर दिया।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (1/47)ने डेविड वॉर्नर(7 रन, 3 गेंद, एक चौका) को विराट कोहली के हाथों स्लिप में और फिर जसप्रीत बुमराह ने अपने लगातार दो ओवर में पहले मिचेल मार्श (15 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर खेलने के लिए मजबूर कर विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच कराया और स्टीव स्मिथ (4रन, 9 गेंद। एक चौका) उनकी धीमी ऑफ कटर को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले पॉवरप्ले में सात ओवर में तीन विकेट मात्र 47 रन पर गंवा दिए। मैन ऑफ द मैच ट्रेविज हेड (137 रन, 120 गेंद, चार छक्के, 15 चौके) और मरनस लबुशेन (नॉटआउट 58 रन, 110 गेंंद, चार चौके )की चौथे विकेट की 192 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 241 रन बना फाइनल जीत खिताब अपने नाम किया। हेड ने जब मोहम्मद सिराज (1/45) की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में जब चौथे बल्लेबाज के रूप में मिडविकेट पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए तब ऑस्ट्रेलिया जीत से मात्र दो रन दूर था। ग्लेन मैक्सवेल ने मोहम्मद सिराज की अगली और ओवर की अंतिम गेंद दो रन दौड़ कर ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मैच जिता दिया। ट्रेविज हेड ने पारी के 34 वें और कुलदीप यादव के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद को कवर में खेल कर एक रन ले कर मात्र 94 गेंद खेल कर एक छक्के और 14 चौकों की मदद से मौजूदा विश्व कप अपना दूसरा शतक पूरा किया। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा सवा लाख भारतीयों के नीले जन समंदर में सन्नाटा छा गया।

मिचेल स्टार्क का यह तीसरा और संभवत: आखिरी वन डे विश्व कप है और इसमें उन्होंंने अपने इसका समापन कुल 65 विकेट लेकर इसके इतिहास के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज के रूप में किया। कप्तान कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की उसके विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने विकेट के पीछे मुस्तैद प्रदर्शेन कर पांच कैच लपके ही साथ ही ट्रेविज हेड ने ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर भारत के भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कवर से पीछे दौड़ते हुए कैच लपक आउट करना बेहद अहम साबित हुआ। रोहित के आउट होने के बाद विराट और केएल राहुल सहित भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए। सूर्य कुमार यादव (18 रन, 28 गेंद, एक चौका) पारी के 48 वें और जोश हेजलवुड के नौवें ओवर की तीसरे धीमे बाउंसर को पुल करने के विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच थमा बैठे और भारत ने नौवां विकेट 226 रन पर खोया और 50 वें अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज के रन आउट होने से पारी 240 रन पर समाप्त हुई। केएल राहुल पारी के 42 वें और मिचेल स्टार्क के दूसरे स्पैल के पहले आठवें ओवर में उनकी ऑफ स्टंप पर गिर कर सीधी रहती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच थमाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होकर लौटे तब भारत ने अपना छठा विकेट 203 रन पर गंवा दिया। स्टार्क ने अपने अगले ओवर में मोहम्मद शमी (6) को भी विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों कराया भारत ने सातवां विकेट 44 वें ओवर में 211 रन गंवा दिया और इससे उसकी सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और जसप्रीत बुमराह(1) लेग एडम जम्पा के आखिरी ओवर में उनकी आफ स्टंप पर गिर कर भीतर आती गेंद को चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया

भारत की ओर से लगभग पारी के बीच ओवर में 6.2 ओवर में कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई और इसके बाद केएल राहुल ने भारत की पारी के 27 वें ओवर मैक्सवेल के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को पैडल स्कूप कर विकेटकीपर और फाइन लेग के उपर से उड़ा अपना और टीम का पहला चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के गेंदबाजी बदलावों और उसके क्षेत्ररक्षको के चुस्त क्षेत्ररक्षण ने विराट कोहली को संभल कर खेलने को मजबूर किया। विराट कोहली ने बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की शार्ट कोण बनाकर भीतर आती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का भीतर किनारा लेकर उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। मिंस ने अपने छठे और पारी के 29 वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट चटका उनकी और केएल राहुल की चौथे विकेट की 67 रन की भागीदारी को तोड़ा। कमिंस ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में श्रेयस अय्यर(4) को आउट कर पहली कामयाबी हासिल कर भारतीय बल्लेबाजों को पूरा तरह बांध कर रखा दिया था। विराट ने पारी के 26 वें एडम जम्पा के चौथे ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ खेल कर एक रन दौड़ कर 56 गेंदों में चार चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने पारी के 35 वें और मिचेल स्टार्क के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट गेंद को हल्के से खेल कर एक रन दौड़ कर अपना 86 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से अपना अद्र्बशतक पूरा किया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने राउंड द विकेट आकर कोण ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर रवींद्र जडेजा (9) को विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों लपकवा कर भारत का स्कोर 36वें ओवर में पांच विकेट पर 179 कर दिया। जडेजा ने आउट होने से पहले केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए30 रन की उपयोगी भागीदारी की। केएल राहुल ने लेग एडम जम्पा की गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल एक रन दौड़ कर 40.5 ओवर में भारत के स्कोर को पांच विकेट पर 200 रन पर पहुंचाया।

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेेबाजी की दावत पाकर भारत की पारी का आगाज किया। रोहित ने अपने चिर परिचित दे दनादन अंदाज में भारत की पारी का आगाज किया। शुभमन गिल (4) ने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंद को पुल करने की कोशिश और मिड ऑन पर जम्पा को कैच थमा दिया। भारत ने गिल के रूप में जब पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर 30 रन पर पहला विकेट गंवाया तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। विराट कोहली ने स्टार्क के चौथे और पारी की सातवें ओवर की शुरू की तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े और भारत ने अपने 6.3 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। यह वन डे विश्व कप फाइनल में सबसे तेज किसी भी टीम द्वारा बनाए 50 रन थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6.6 ओवर में भारत के खिलाफ 2003 के विश्व कप फाइनल में 50 रन पूरे किए थे। विराट ने वाइड मिड ऑन के उपर से, अगली गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के बीच से और फिर बेहतरीन कवर ड्राइव कर ये तीन चौके जड़े। रोहित शर्मा (47 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) अपना आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर के लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा अपना तीसरा छक्का और अगली गेंद को कट कर कवर के बीच से चौका जडऩे के बाद अगली गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर से दौड़ते हुए ट्रेविज हेड ने बेहतरीन कैच लपका और भारत ने 76 रन पर दूसरा विकेट खो दिया। भारत ने पहले पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 80 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के दूसरे और पारी के 11 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर श्रेयस अय्यर (4 रन,3 गेंद, एक चौका) ने बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का हल्का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंग्लिश के दस्तानों में चली गई और भारत अपना तीसरा तीसरा विकेट मात्र 81 रन पर गंवा कर ऐसे संकट में फंसा की उससे उबर ही नहीं पाया।