भारत की सेमीफाइनल में जापान पर दमदार जीत

  • स्ट्रक्चर से खेली भारतीय टीम की जीत के नायक रहे स्ट्राइकर
  • भारत की जीत में आकाशदीप, मनदीप ,सुमित, कार्ति व हरमनप्रीत का एक-एक गोल
  • भारत फाइनल में मलयेशिया से भिड़ेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : स्ट्राइकर मनदीप सिंह, आकाशदीप, गुरजंट सिंह और सेल्वम कार्ति ने बीच मैदान से उपकप्तान हार्दिक सहित ‘स्ट्रक्चरÓ से खेलने वाली भारतीय टीम ने ïधीरे-धीरे -धीरेजापान के खिलाफ पकड़ बनाने का पलट कर नहीं देखा। मध्य पंक्ति में हवा में सेंटर हाफ मनप्रीत और कप्तान हरमनप्रीत सिंह लंबे स्कूप का इस्तेमाल गेंद को डी में पहुंचाने में किया। आकाशदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह , सुमित, सेल्वम कार्ति कें एक -एक गोल से तीन बार के चैंपियन भारत ने पिछले उपविजेता जापान पर पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में 5-0 से दमदार जीत दर्ज की। जापान ने भारत को राउंड रॉबिन लीग मैच में एक -एक की बराबरी पर रोक दिया था। भारत के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर को छोड़ ही दे जापान की टीम के गोल पर एक भी दमदार हमला नहीं बोल पाई। भारत का फाइनल में मुकाबला शनिवार को यहां मेयर राधाकृष्ण स्टेडियम में मलयेशिया से होगा। भारतीय टीम ने सबसे उम्रदराज गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को उनके 300 वें अंतर्राष्टï्रीय हॉकी मैच में जीत का तोहफा दिया।

मलयेशिया ने पहले सेमीफाइनल में पिछले विजेता दक्षिण कोरिया को 6-2 से करारी शिकस्त दी।वहीं पाकिस्तान ले चीन को 6-1 से हरा पांचवां स्थान पाया।

भारत की जापान पर शुक्रवार को सेमीफाइनल जीत में सबसे खास बात यह रही उसकी जीत की सूत्रधार उसके आकाशदीप ,मनदीप और गुरजंट स्ट्राइकर रहे ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने लंबे स्कूप से गेंद डी में पहुंचा कर जापान के गोल पर बराबर दबाव बनाए रखा। भारत की शुक्रवार को जीत में उसके स्ट्राइकर ने पांच में से चार गोल किए जबकि भारत के तुरुप के ड्रैग फ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो में से एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। मनदीप सिंह, आकाशदीप, गुरजंट सिंह और सेल्वम कार्ति ने मध्य पंक्ति में हवा में लंबे स्कूप पर सेंटर हाफ मनप्रीत और कप्तान हरमनप्रीत सिंह से मिली गेंद को डी में संभाल तेज शॉट जमाए लेकिन भारत इसके बावजूद पहले क्वॉर्टर गोल करने में कामयाब नहीं हो सका। भारत को दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला लेकिन इस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के ड्रैग फ्लिक को जापान के रशर राइकी फुजीमिश ने आगे बढ़ रोक कर अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिया।

उपकप्तान हार्दिक सिंह दाएं से गेंद को लेकर डी में घुसे तेज फ्लिक किया जिसे जापान के गोलरक्षक तकाशी योशीकावा ने पैड से रोकना चाहा लेकिन वहीं खड़े आकाशदीप सिंह ने बहुत ही धैर्य और चतुराई से गेंद गोलरक्षक के उपर से गेंद गोल में डाल भारत को मैच के 19 वें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया। बाएं से बढ़ते गुरजंट को गलत ढंग से रोके जाने पर मिले दूसरे पेनल्टी पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डिफेंडर के बाएं से तेज फ्लिक से गोल कर भारत की बढ़त 23 वें मिनट में 2-0 कर दी। मनप्रीत सिंह बीच मैदान से अकेले ही गेंद को लेकर डी की ओर बढ़े और पूरी जापानी रक्षापंक्ति को छकाने के बाद तेज वॉली जमाई तो गोलरक्षक ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन वहीं खड़े मनदीप सिंह ने बस अपनी हॉकी लगा गोल कर भारत को हाफ टाइम तक 3-0 से आगे कर दिया। हरमनप्रीत सिंह के लंबे पास पर गेंद को मनप्रीत सिंह ने संभाला तेजी से दाएं से डी में बढ़ते सुमित को दिया और उन्होंने तेज वॉली जमा गोल कर भारत की बढ़त तीसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर 4-0 कर दी। हरमनप्रीत के लंबे स्कूप में डी में सुखजीत ने रोका और हल्के से सेल्वम कार्ति की ओर सरकाया और उन्होंने तेज वॉली जमा गोल कर भारत को चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे मिनट में 5-0 से आगे कर उसकी जीत निश्चित दी।

मलयेशिया बड़ी जीत से फाइनल में: नजमी जजलान के पेनल्टी कॉर्नर पर और शैलो सिल्वारियूज के आखिरी क्वॉर्टर के शुरू में दागे बेहतरीन दो-दो गोल, फैजल सारी व अबू कमल अजराई के एक -एक गोल से मलयेशिया ने पिछले संस्करण के चैंपियन दक्षिण कोरिया को पिछडऩे के बाद पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में 6-2 से हरा दिया। दक्षिण कोरिया के लिए वू चियाशन जी और जोंगहयुन जांग ने एक एक गोल किया।

पाक ने चीन को हरा पांचवां स्थान पाया : ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद खान तथा स्ट्राइकर मुहम्मद अम्माद के दो-दो तथा अब्दुल शाहिद और अब्दुल राणा के एक -एक मैदानी गोल की बदौलत पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हरा कर पांचवां स्थान हासिल किया। चीन के लिए एकमात्र गोल बेनहई चेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा।