भारत की निगाहें राजकोट में भी जीत के साथ सीरीज में दो-दो की बराबरी पाने पर

  • चहल, हर्षल पटेल और ऋतुराज ने सही वक्त पर पाई रंगत
  • इशान व ऋतुराज के बीच ‘बैक अप’ ओपनर की होड़ हुई और तेज
  • भारत की एकादश में बदलाव की संभावना नहीं
  • उमरान मलिक और अर्शदीप को अभी करना होगा इंतजार
  • द. अफ्रीका की बल्लेबाज क्लासेन, मिलर और डुसेन पर ज्यादा निर्भर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, चतुर गति परिवर्तन के लिए ख्यात तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने सही वक्त पर रंगत पा भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टïनम में तीसरा टी-20 क्रिकेट मैच 48 रन से जिता कर सीरीज को खासा दिलचस्प बना दिया है। ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाहें अब राजकोट में दक्षिण अफ्रीका से शुक्रवार को चौथा टी-20 भी जीत कर पांच मैचों की सीरीज में दो दो की बराबरी पाने पर लगी हैं। भारत की इसी महीने के आखिर में हार्दिक पांडया की अगुआई में आयरलैंड के खिलाफ उसके घर में खेली जाने वाली दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को घोषित 17 सदस्यीय भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में खेलने वाली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को छोड़ बाकी सभी 15 खिलाडिय़ों को जगह दी गई। ऋषभ और श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में १ से 5 जुलाई को पुनर्निधारित एकमात्र टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुआई में खेलने वाली भारत की अलग टीम की तैयारियों में व्यस्त रहने के कारण आयरलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के ं बैक अप ओपनर के लिए इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच इससे अब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए खासतौर पर होड़ और तेज हो गई है। दक्षिण अफ्रीका शुरू के तीन टी-20 मैचों के बाद भारत से सीरीज में 2-1 से आगे है। बावजूद इसके दोनों टीमों के बीच फर्क करना खासा मुश्किल है। भारत के आधे दर्जन से ज्यादा निश्चित रूप से नियमित एकादश में स्थान पाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं है। फिर भी भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों ने खासतौर पर टी-विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए बल्ले और गेंद से पूरी अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। अब तक मौजूदा सीरीज के शुरू के तीन टी-20 मैचों में दोनों ओर से तीन-तीन यानी कुल छह अद्र्बशतक जड़े गए हैं। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए सदाबहार चतुर स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने छह-छह और चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और ऑलराउंडर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने दो विकेट चटका कर यह साबित किया है कि दक्षिण अफ्रीका के के लिए अब सीरीज के बाकी दो टी-20 में चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। भारत के अपनी एकादश में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखती है। ऐसे में रफ्तार की नई सनसनी उमरान मलिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारत के लिए अपने टी-20 करियर का आगाज करने के लिए आयरलैंड दौरे तक इंतजार ही करना पड़ेगा क्योंकि वहां की पिचें रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद हैं।
राजकोट की पिच भले ही सपाट बताई जाती है लेकिन मैदान के बाकी मैदानों से बड़ा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के अब तक मौजूदा सीरीज मेंएक-एक अद्र्बशतक जड़ चुके हेनरी क्लासेन (कुल 110 रन), डेविड मिलर (कुल 78)और रासी वान डेर डुसेन (77) के लिए खासतौर पर भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल और इस मैदान से खासे वाकिफ लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ खिलाफ लंबे स्ट्रोक खेलना मुश्किल चुनौती होगा। साथ भुवनेश्वर और हर्षल पटेल अपनी स्विंग और चतुर गति परिवर्तन से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बड़े स्कोर के मंसूबे पर पानी फेरने का दम रखते हैं। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हेनरी क्लासेन ,डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन पर ही ज्यादा निर्भर है और इनमें दो भी सस्ते में आउट हुए तो फिर उसके लिए मैच को फिनिश करने का दम उसके कप्तान तेंबा बाउमा(53 रन) , वेन परनैल और प्रिटोरियस में कम ही नजर आता है।

आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। भारत के ओपनर इशान किशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू के तीन टी-20 मैचों में दो अद्र्धशतक सहित दोनों176 रन बना कर दोनों टीमों में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 81 रन)ने टीम इंडिया के उस्ताद राहुल द्रविड़ एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर से आक्रमण ,आक्रमण की रणनीति को अमली जामा पहना रंगत तीसरे मैच में अद्र्बशतक जमा भारत को जीत दिलाने के साथ खुद का टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के रूप में दावा पेश किया है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के रफ्तार के सौदागर ऑनरिक नौकिया, कसिगो रबाड़ा, डवेन प्रिटोरियस और वेन परनैल की शॉर्ट पिच गेंदबाजी को इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर(कुल 90 रन) ने ज्यादा समझबूझ से खेला है। खासतौर पर गायकवाड़ ने नोकिया के एक ही ओवर में लगातार पांच चौके जड़ कर उनका आत्मविश्वास तोड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी के खिलाफ जोखिम उठा निशाने बनाने की भारत के सभी बल्लेबाजों की रणनीति कारगर रही है। कप्तान ऋषभ पंत, उपकप्तान हार्दिक पांडया और दिनेश कार्तिक बाकी दो मैचों में फिनिशिर की भूमिका बेहतर ढंग से निभाएंगे तो भारत जरूर पांच टी-20 मैचों की सीरीज जीत की हैट-ट्रिक के साथ अपने नाम कर सकता है।

मैच का समय : शाम सात बजे से

जीत के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज और गेंदबाज रणनीति को अमली जामा पहनाए। और विशाखापत्तनत में तीसरे टी-20 में हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने रणनीति को अमली जामा पहनाया। हमें एक समय जरूर लगा कि हमने 15 रन संभवत: कम बनाए लेकिन हमने इसकी बाबत बहुत ज्यादा नहीं सोचा। हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजों की। भारत में खासतौर पर स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में स्पिनरों पर बढिय़ा प्रदर्शन का दबाव रहता है। हमारे मध्यक्रम का अच्छा प्रदर्शन न कर पाना हमारे लिए अच्छा नहीं है। अच्छे आगाज के बाद आने वाले नए बल्लेबाज के उतरते ही दे दनादन करना आसान नहीं होता। अगले मैच में हमारी कोशिश होगी कि हमारा मध्यक्रम बेहतर प्रदर्शन करे।

– ऋषभ पंत, भारत के कप्तान