- भारत के विजयरथ को रोकना इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल
- भारत अब इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने को बेताब
- अगर- मगर में फंसा इंग्लैंड हारा तो बंद हो जाएंगे सेमीफाइनल के सभी दरवाजे
सत्येन्द्र पाल सिंह
लखनऊ : चेज मास्टर विराट कोहली, हिटमैन कप्तान रोहित शर्मा, दमदार शुभमन गिल और भरोसेमंद केएल राहुल सहित भारत का शीर्ष क्रम पूरे रंग में है। रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज, बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जुगल जोड़ी के साथ बेहद अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारत को स्पिनरों की त्रिमूर्ति उपलब्ध है। शुरू के अपने पांचों मैच जीतने वाली भारतीय टीम की निगाहें अब मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को भी यहां ं रविवार को हरा जीत के ‘छक्के’ के साथ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने पर लगी हैं। भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड पर धर्मशाला में चार जीत के बाद उसकी टीम करीब एक हफ्ते आराम कर तरोताजा होकर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।
भारत अब यहां इकाना भारत रत्न अटल बिहारी स्टेडियम मे 2019 में बर्मिंघम में रोहित शर्मा के शतक , विराट के अद्र्धशतक तथा मोहम्मद शमी के गेंद से ‘पंजे’ के बावजूद इंग्लैंड से मिली 31 रन की हार का हिसाब चुकाने को बेताब होगा। बतौर टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के विजयरथ को शुरू के अपने पांच में चार मैच हार चुकी इंग्लैंड के लिए नवाबों के शहर रोक पाना नामुमकिन न सही लेकर बेहद मुश्किल तो जरूर है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है।अगर- मगर फंसा इंग्लैंड यदि भारत से रविवार को हारा तो उसके सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे। दोनों देशों के बीच वन डे विश्व कप में अब आठ में चार मुकाबले इंग्लैंड ने औरन तीन भारत ने जीते जबकि एक टाई रहा। ,
बेशक क्रिकेट रोचक अनिश्तिताओं का खेल है और यह कमतर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी दुनिया की बड़ी टीमों को तथा नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर साबित किया है। भारत को इसीलिए आत्ममुग्धता से बचते हुए इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उसे हल्के में लेने की गलती करने से बचना होगा। इंग्लैंड की टीम जब अपना खिताब बरकरार रखने की हसरत के साथ भारत आई तो उसकी शुरू से जवाबी हमला कर किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को पस्त करने के चर्चे थे लेकिन किस्मत का फेर देखिए वह खुद इस वक्त पूरी तरह पस्त है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू खुद दे दनादन की रणनीति में इसलिए कामयाब रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है उनके किसी मैच में नाकाम रहने पर मैच के मिजाज के गियर बदलने में माहिर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे जोश के साथ होश रखने में माहिर अनुभवी बल्लेबाज हैं। कप्तान सलामी बल्लेबाज हिटमैन ने पारी के शुरू में जहां दे दनादन कर चेज मास्टर विराट कोहली व केएल राहुल जोश के साथ होश से बल्लेबाजी कर भारत को मंजिल तक पहुंचा रहे हैं वहीं सदाबहार जसप्रीत बुमराह खुद गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखा अपने साथी गेंदबाजों को बढिय़ा गेंदबाजी से भी बढिय़ा गेंदबाज कराने में कामयाब हो रहे हैं। उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ भी उपलब्ध न होने के बावजूद भारत के पास पर्याप्त विकल्प हैं। हार्दिक के चोट के चलते बाहर होने पर मिले मौके को लपकते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद से ‘पंजा’ जड़ पूरी तरह भुनाते हुए भारत को जीत दिलाने के साथ खुद का अगले सभी मैचों के लिए एकादश में स्थान पक्का कर दिया है।
मौजूदा वन डे विश्व कप में सबसे ज्यादा तीन अद्र्धशतक और एक शतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे चेज मास्टर विराट कोहली (कुल 354 रन), पहली ही गेंद से दे दनादन हिट करने वाले कप्तान रोहित शर्मा(311 रन) और सबसे भरोसेमंद केएल राहुल (177 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी भारत को जीत के लक्ष्य का कामयाबी से पीछा कर जिस तरह शुरू के पांचों मैच जिताए उसके मद्देनजर इंग्लैड के लिए गेंदबाजों के लिए लगाम लगाना सबसे मुश्किल चुनौती होगा। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में मैच अविजित शतक जड़ अतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मे सचिन तेंडुलकर (49शतक) के दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जडऩे से बस एक शतक के फासले पर रह गए। धर्मशाला में अगले मैच मेंं विराट न्यूजीलैंड के मैट हेनरी की गेंद को उड़ाने के फेर में फिलिप्स के हाथों लपके जाने से मात्र पांच रन से लगातार दूसरा शतक जडऩे सचिन की बराबरी से चूके। लखनउ में पूरी भारतीय टीम ही नहीं हर देश और दुनिया का हर क्रिकेट प्रेमी यह उम्मीद करेगा कि विराट इंग्लैड के खिलाफ मैच में रविवार को वन डे में अपना 49 वां शतक जडऩे के साथ अपने आदर्श सचिन की बराबरी कर लेंगे। डेंगू की चपेट में आने के बाद शुरू के मैचों से बाहर रहने के बाद इस साल के वन डे क्रिकेट के सफल बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले तीन मैचों में भले ही एक अद्र्धशतक जड़ा हो लेकिन वह आत्मविश्वास खेले वह इस वन डे विश्व कप में प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के लिए खतरनाक की घटी है। भारत ने पहले मैच में मात्र दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद जिस तरह विराट और केएल राहुल ने संभाला और इसके बाद जिस दे दनादन के अंदाज में कप्तान रोहित शर्मा ने आगाज कर तेज शुरुआत दिलाई है उससे इससे पहले की प्रतिद्वंद्वी टीम कुछ समझे मु_ïी में से रेत की तरह मैच प्रतिद्वंद्वंी टीम के हाथ से फिसल जाता रहा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बराबर लगभग हर मैच में अपनी एकादश साफ साफ यह दर्शाता है उन्हें न तो अपने बल्लेबाजों पर भरोसा दिख रहा है न ही अपने गेंदबाजों पर। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों में विश्वास की कमी का लाभ उठाकर खासतौर पर तेज गेंदबाज मार्क वुड(कुल 3 विकेट) को निशाना बनाने से नहीं चूकेंगे और सबसे अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद (कल छह विकेट)को भी निशाना बनाने से नहीं चूकेंगे। भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीता या उन्हें पहले बल्लेबाजी की दावत मिली तो वह इसे खुशी खुशी कबूल कर टीम की जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने में कसर नहीं छोड़ेंगे। इंग्लैंड को चोट के चलते अपने सबसे लंबे और सबसे कामयाब तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (8 विकेट) की कमी बुरी तरह अखरेगी।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी दिक्कत है कि सही मायनों में उसके लिए एक शतक सहित पांच मैचों में उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे डेविड मलान (कुल 220 रन) और दो अद्र्धशतक सहित रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे जो रूट(कुल 175) को छोड़ कर एक एक अद्र्बशतक जडऩे वालशे जॉनी बैरिस्टो (कुल 127)व हैरी ब्रुक (कुल 128 रन) लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों से जिस तरह इंग्लैंड का शीर्ष क्रम पहले दिल्ली में अफगानिस्तान और फिर बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह ताश के पत्तों की ढहा उसके मद्देनजर उनके लिए भारत के रंग में चल रहे तेज गेंदबाजों – जसप्रीत बुमराह (कुल 11 विकेट), मोहम्मद सिराज (कुल छह विकेट) तेज और मात्र एक मैच खेल गेंद से पंजा जडऩे वाले मोहम्मद शमी(5विकेट) की त्रिमूर्ति के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल 8 विकेट) और रवींद्र जडेजा (7 विकेट) के स्पिनरों की जुगल जोड़ी के सामने टिक पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। भारत शॉर्ट गेंद के खिलाफ परेशान नजर आए श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव में किसी एक को शीर्ष क्रम में रख कर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भी एकादश में उतारता है तो इंग्लैंड की परेशानी और भारत की तेज और स्पिन त्रिमूर्ति के सामने और बढ़ सकती है।
मैच का समय : दोपहर 2 बजे से।