भारत का आईसीसी पुरुष अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में पहला अमेरिका से 15 जनवरी को

India's first ICC Men's Under-19 Cricket World Cup match will be against the USA on January 15

कुल 16 टीमें शिरकत करेंगे, 23 दिन तक कुल 41 मैच होंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत 15 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक जिम्बाब्वे और नामिबिया में होने वाले 16 वें आईसीसी पुरुष अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के पहले दिन अमेरिका के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगा। इसके कार्यक्रम की घोषणा इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को की। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें शिरकत करेंगी और 6 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल सहित 23 दिन में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। ये मैच जिम्बाब्वे में तीन- हरारे सपोटर्स क्लब, तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब और क्वींस स्पोटर्स क्लब तथा नामिबिया में दो स्थानों नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल- में कुल पांच स्थानों में खेले जाएंगे। तंजानिया की टीम पहली बार और जापान की टीम दूसरी बार इसमें शिरकत करेगी। हर टीम अपने ग्रुप की तीन अन्य टीमों के खिलाञ पहले दौर में खेलेंगे। हरग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। शीर्ष चार टीमें 3 और 4 फरवरी को बुलवायो व हरारे में सेमीफाइनल के लिएक्वॉलीफाई करेंगी। फाइनल 6 फरवरी को हरारे में हरारे स्पोटर्स क्लब में खेला जाएगा। 2024 में आ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर अंडर 19क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता था।

टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।
ये चार ग्रुप हैं :

ग्रुप ए भारत, बाग्लादेश, अमेरिका,न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी : जिंबाब्वे, पाकिस्तान, इग्लैंड,स्कॉटलैंड।
ग्रुप सी :ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान व श्रीलंका।
ग्रुप डी : तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगनिस्तान, दक्षिण अफ्रीका।

ग्रुप मैचों के सुपर सिक्स चरण। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फिर हरारे में फाइनल खेला जाएगसा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के दखसरे दिन आयरलैंड के खिलाफ विंहोइक में मैच से करेगा जबकि भारत की टीम बांग्लादेश से 7 जनवरी को बुलवायो में भिड़ेगी

दस टीमों ने 2024 के पिछले आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर 2026 के संस्करण के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया है। जिम्बाब्वे को बतौर मेजबान सीधे प्रवेश मिला है जबकि बाकी पांच टीमों ने क्षेत्रीय क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट से इस अंडर 19 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है। यह दर्शाता है कि अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप वैश्विक स्तर पर क्रिकेट बढ़ते प्रभाव को दिखाता है।

आईसीसी के अध्यक्ष भारत के जय शाह ने कहा, ‘मैं अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इसमें विश्व क्रिकेट के भविष्य के सितारे खेलतेत दिखेंगे। आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप से लंबे समय से न केवल क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी, बल्कि दिग्गजों की अगली पीढ़ी को भी सामने आती रही है। ब्रायन लारा और सनत जयसूर्या से लेकर विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल जैसे सितारों ने पहले पहले अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप से अपनी पहचान बनाई। ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में 2026 में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए तैयार है। हम युवा क्रिकेटरों को एक ऐसा वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं जो सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों और दबावों को दिखाता हो। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां सपने जन्म लेते है हीं प्रतिद्वंद्विताएं भी जन्म लेती हैं। वैश्विक क्रिकेट अपना अगला रूप लेना शुरू करता है।‘

आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का कार्यक्रम :
15 जनवरी: भारत वि अमेरिका, क्वींस स्पोटर्स क्लब जिम्बाब्वे वि स्कॉटलैंड, तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब।
16 जनवरी : पाकिस्तान वि इंग्लैंड,तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब, ऑस्ट्रेलिया वि आयरलैंड, नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड।

अफगानिस्तान वि दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल नामिबया।
17 जनवरी : भारत वि बांग्लादेश, क्वींस स्पोटर्स क्लब, जापान वि श्रीलंका, नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड।
18 जनवरी : न्यूजीलैंड वि अमेरिका, क्वींस स्पोटर्स क्लब इंग्लैंड वि जिम्बाब्वे, तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब।
19 जनवरी : पाकिस्तान वि स्कॉटलैंड,तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब। श्रीलंका वि आयरलैंड, नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड।
20 जनवरी : बांग्लादेश वि न्यूजीलैंड,, क्ववींस स्पोटर्स क्लब। ऑस्ट्रेलिया वि जापान, नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड।
21 जनवरी : इंग्लैंड वि स्कॉटलैंड,तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब। अफगानिस्तान वि तंजानिया ,एचपी ओवल नामिबिया।
22 जनवरी : जिम्बाब्वे वि पाकिस्तान, तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब, आयरलैंड वि जापान, नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड, वेस्ट इंडीज वि दक्षिण अफ्रीका, एचपी आोवल नामिबिया।
23 जनवरी : बांग्लादेश वि अमेरिका , तकाशिंगा स्पोटर्स क्लब। श्रीलंका वि ऑस्ट्रेलया , नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड।
24 जनवरी : भारत वि न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोटर्स क्लब।ए 4 वि डी 4, एचपी ओवल, नामिबिया।
25 जनवरी:एस 6 एडी ए 1 वि डी 3 नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड। एस 6 एडी डी 2 वि ए 3 एचपी ओवल नामिबिया ।
26 जनवरी : बी 4 वि सी 4 हरारे स्पोटर्स क्लब। एस 6 बीसी सी वि बी क्वींस स्पोटर्स क्लब। एस 6 डी 1 वि ए 2 नामिबिया क्रिकेट ग्राउंड
27 जनवरी : एस 6 बीसी सी 2 बी 3 हरारे स्पोटर्स क्लब। एस 6 बीसी सी 3 वि बी क्वींस स्पोटर्स क्लब।
28 जनवरी : एस 6 एडी वि डी 2 हरारे स्पोटर्स क्लब।
29 जनवरी : एस 6 एडी डी 3 वि ए 2 क्वींस स्पोटर्स क्लब
30 जनवरी : एस 6 एडी वि ए 3 हरारे स्पोटर्स क्लब।
31 जनवरी : एस 6 बी सी बी 2 वि सी 3 हरारे स्पोटर्स क्लब।
1 फरवरी : एस 6 बीसी वि सी 2 क्वींस स्पोटर्स क्लब।
2 फरवरी : कोई मैच नहीं।
3 फरवरी : सेमीफाइपल 1 एडी 1 वि बीसी 2, क्वींस स्पोटर्स क्लब।
4 फरवरी : 2 बीसी 1 वि एडी 2 हरारे स्पोटर्स क्लब।
रिजर्व डे (सेमीफाइनल 1) क्वींस स्पोटर्स क्लब।
5 फरवरी : रिजर्व डे (सेमीफाइनल 2) हरारे स्पोटर्स क्लब।
6 फरवरी: फाइनल , हरारे स्पोटर्स क्लब।
7 फरवरी : रिजर्व डे (फाइनल) हरारे स्पोटर्स क्लब।