- बांग्लादेश पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा
- भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट 133 रन पर खोए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (40 रन , 4/33) के बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की हाफ सेंचुरी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3/14) के नई गेंद से कहर की बदौलत भारत ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में दूसरे दिन अपनी मजबूत पकड़ बना ली। बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल बंद होने तक पहली पारी में आठ विकेट मात्र 133 रन पर खो दिए और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 72 रन की और जरूरत है और उसके मात्र दो विकेट बाकी हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी मिराज 29 गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 और इबादत हुसैन 27 गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। जवाबी हमला बोलने के अंदाज में डटे मिराज और इबात अब तक नौवें विकेट के लिए 29 रन जोड़ चुके हैं। बांग्लादेश अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 271 रन पीछे है और उसके दो विकेट बाकी हैं।
रविचंद्रन अश्विन(58 रन, 113 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और कुलदीप यादव(40 रन, 114 गेंद, पांच ) की आठवें विकेट की 92 रन की बेहतरीन भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले दिन के छह विकेट पर 278 से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 404 रन का विशाल स्कोर बनाया। करीब दो बरस बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने बृहस्पवितार को अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारत की पहली पारी चायकाल से करीब पौन घंटा पहले समाप्त हुई। भारत के श्रेयस अय्यर (86 रन, 192 गेंद, 10 चौके) बुधवार के अपने स्कोर में मात्र चार रन और जोड़ कर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की कट होकर तेजी से आती गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन को बांग्लादेश के सबसे कामयाब दो स्पिनरों में एक मेहंदी हसन मिराज (4/112) ने और लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम (4/133 )ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं मिराज ने मोहम्मद सिराज(4) को मुशफिकुर रहीम के हाथों करा उन्हें आउट करने के साथ भारत की पहली पारी 133.5 ओवर में समेट दी।
भारत के बड़े स्कोर के दबाव में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमल हसन शांतो(0) ने मोहम्मद सिराज की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर निकली गेंद पर बल्ला चला ऋषभ पंत को कैच थमाया और तीसरे नंबर पर उतरे यासिर अली (4) को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में दो विकेट मात्र 5 रन पर खो दिए। जाकिर हुसैन और लिटन दास (24 रन, 30 गेंद, पांच चौके) ने तीसरे विकेट 34 रन जोड़ पारी को संभालने की कोशिश लेकिन सिराज ने लिटन दास को बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा और फिर जाकिर हुसैन (20 रन, 45 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा उसके चार विकेट 56 रन पर चटका उसकी रीढ़ ही तोड़ दी। आउट होने से पहले लिटन दास ने उमेश यादव की गेंदों और जाकिर ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने मोर्चा संभालते हुए शकिब अल हसन(3) को कोहली, विकेटकीपर नुरूल हसन को शुभमन गिल , मुशफिकुर रहीम(28 रन, 53 गेंद, तीन चौके) और तैजुल इस्लाम(0) को बोल्ड उसके लगातार चार विकेट चटकाकर स्कोर आठ विकेट पर 102 रन पर कर दिया। शुरू में शाकिब ने 25 गेंद संभल कर खेली लेकिन कुलदीप यादव ने गेंद संभलाते ही अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्लिप में उन्हें लपकवा कर बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 75 रन कर दिया। कुलदीप ने 12 गेंदों के भीतर गेंद को खासी फ्लाइट करा तेजी से टर्न करा और गति परिवर्तन से 12 गेंदों के बीच तीन विकेट चटकाए।
‘खुशकिस्मत कि अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने में कामयाब रहा’
‘शुरू में मैं कुछ नर्वस था। मैं खुशकिस्मत रहा कि अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने में कामयाब रहा। कुछ ओवर फेंकने के बाद मैंने बेहतर महसूस किया। मैंने अपने गेंदों में अच्छा मिश्रण किया अैर मुझे पिच से अच्छा टर्न भी मिला। मैंने अपने गेंदबाजी एक् शन में बहुत बदलाव नहीं किया है। मैं अब बस पहले से कुछ ज्यादा लय से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं और इससे मुझे गेंद को बेहतर ढंग से घुमाने में मदद मिली। मैं अपने गेंदबाजी कोण पर मेहनत कर रहा हू। राउंड द विकेट गेंदबाजी करना अच्छा रहा।
-कुलदीप यादव, भारत के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर