- लिटन दास की तूफानी पारी भी बांग्लादेश के काम न आई
- विराट बने टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विराट कोहली और केएल राहुल के अलग अलग अंदाज में जड़े अर्धशतकों और बारिश द्वारा डाली बाधा के बावजूद भारत ने आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप दो के अहम रोमांचक सुपर 12 मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के आधार एडिलेड में बुधवार को पांच रन से हरा दिया। भारत ने चार मैचों में तीसरी जीत के साथ कुल छह अंकों के शीर्ष पर पहुंच कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी। ओपनर केएल राहुल ने सही वक्त पर बुधवार को अर्धशतक जड़ रंग में लौटने के साथ बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगाज कर तूफानी अद्र्बशतक जडऩे वाले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन आउट कर बाजी पलट भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैन आफ द मैच विराट कोहली (अविजित 64 रन, 44 गेंद, एक छक्का , आठ चौके) की ओपनर केएल राहुल (50 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) दूसरी विकेट की 67 तथा विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (30 रन, 16 गेंद, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट की 38 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारत को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में निचलेक्रम में रविचंद्रन अश्विन के मात्र छह गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की बदौलत बनाए 13 रनों ने भी अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के कप्तान लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मात्र 33 रन देकर केएल राहुल और सूर्य के बेशकीमती विकेट चटका कर तथा नौजवान तेज गेंदबाज हसन महमूद (3/47) ने चतुर गति परिवर्तन से कप्तान ओपनर रोहित शर्मा(2), हार्दिक पांडया (5) और अक्षर पटेल (7) के विकेट चटका कर भारत को 200 रन के पार पहुंचने से रोका। विराट कोहली चार मैचों में तीसरे अविजित अद्र्बशतक के साथ कुल 220 रन बनाने में मौजूदा संस्करण में शीर्ष पर पहुंच गए। साथ ही विराट कोहली (1065 रन) अब टी-20 विश्व कप के इतिहास में महेला जयवद्र्धने (1016 रन) को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने बुधवार को 16 रन बनाते ही महेला को पीछे छोड़ दिया। साथ ही विराट अब टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 13 अद्र्बशतक जडऩे वाले बल्लेबाज बन गए और उनके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और क्रिस गेल नौ नौ अद्र्बशतक के साथ दूसरे पर हैं।
जवाब में बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास (60 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) ने तूफानी आगाज आगाज किया। सात ओवर बाद बारिश के चलते को जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 16ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। लिटन दास के तूफानी अद्र्बशतक, निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (25 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके ) और तस्कीन अहमद (12 रन, 7 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की 3.1 ओवर में 37 रन की असमाप्त भागीदारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बना सकी और मैच हार गई। लिटन दास ने 7.2 ओवर में अपने सलामी जोड़ीदार नजमल हुसैन शांतो के साथ बांग्लादेश के लिए छह ओवर के पहले पॉवरप्ले कें 60 रन बनाए थे और इनमें लिटन दास ने 24 गेंदों में 56 रन और नजमल हसन शांतो ने 12 गेंद खेल कर चार बनााए। सात ओवर में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाए और तब डकवर्थ लुइस के आधार पर 17 रन से आगे था तभी बारिश आ गई। करीब 40 मिनट बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की दूसरी गेंद पर शांतो खेला और दूसरे रन के दौड़े लेकिन इससे पहले लिटन दास अपनी क्रीज में पहुंच पाते केएल राहुल ने सीधे थ्रो उन्हें रनआउट दिया और बांग्लादेश पहला विकेट 68 रन पर खोने से राह भटक गया। बांग्लादेश अच्छे आगाज के बाद मात्र 33 गेंदों में 40 रन के भीतर छह विकेट खो कर राह भटक गई और यही उसकी हार का सबब बना।
बांग्लादेश की पारी के दसवें ओवर में शांतो (21 रन, 25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मोहम्मद शमी की गेंद को उड़ाने के फेर में सूर्य कुमार यादव को कैच थमा दिया और बांग्लादेश ने दूसरा विकेट 83 रन खो दिया। फिर अर्शदीप ने अपने दूसरे और पारी के 12 वें पहली गेंद पर अफीफ हुसैन(3) और पांचवीं गेंद पर कप्तान शाकिब अल हसन (13 रन, 12 गेंद, दो चौके) और अगले ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांडया ने यासिर अली (1) को अर्शदीप के हाथों कैच कराने के बाद को पांचवींं गेंद पर मुसद्दक हुसैन (6) को बोल्ड कर दिया और बांग्लादेश का स्कोर 13 ओवर में छह विकेट पर 108 हो गया। इससे ही भारत ने मैच में वापसी कर जीत हासिल की। बांग्लादेश को संशोधित लक्ष्य के मुताबिक जीत के लिए अंतिम तीन ओवर मे 48 रन, 16 वें अंतिम ओवर में 20 रन और अंतिम गेंद पर जीत के लिए सात रन बनाने थे। नौजवान अर्शदीप की यॉर्कर नुरूल एक रन ही ले पाए और भारत मैच जीत गया।