
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बेहतरीन स्ट्राइकर-ड्रैग फ्लिकर अरिजित सिंह हंदल (19वे,20वें, 30वें, 59 वें मिनट) के हैट्रिक सहित दागे चार तथा मैन ऑफ द मैच अमनदीप (37 वें, 38 वें मिनट व 41 वें मिनट) की हैट्रिक की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत की जूनियर टीम ने सलालाह(ओमान) में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में गोल बरसाते हुए कमजोर चीनी ताइपे को मंगलवार रात 18-0 से धोकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। भारत के लिए स्ट्राइकर कप्तान उत्तम सिंह (दसवें व 59 वें मिनट), उपकप्तान बॉबी सिंह धामी (11 वें व 46 वें मिनट) तथा चंडुरा बॉबी पुवन्ना (39 वें व 54 वें मिनट) ने भी दो-दो तथा आदित्य अर्जुन ललगे(37 वें मिनट), डै्रग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी (11 वें मिनट)। अंगद बीर सिंह (37 वें मिनट), आमिर अली (51 वें मिनट) तथा योगेंबर रावत (60 वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। कप्तान उत्तम सिंह द्वारा मैच के दसवें मिनट में भारत के ने गोल बरसने का जो सिलसिला शुरू किया व अंतिम मिनट)में योगेंबर द्वारा दागे मैच के 19 वें और आखिरी गोल के साथ ही थमा।
भारत ने कप्तान उत्तम सिंह, उपकप्तान बॉबी सिंह धामी के मैदानी तथा शारदा नंद तिवारी के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से पहले क्वॉर्टर के खत्म होने तक 3-0 की बढ़त ले ली थी। अरिजीत सिंह हंदल लगातार 19 वें और 20 वें मिनट तथा फिर दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले दनदनाते शॉट से गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत को हाफ टाइम तक 6-0 से आगे कर दिया था। तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में अंगद बीर सिंह और आदित्य अर्जुन ललगे तथा अगले ही मिनट अमनदीप के गोल से भारत ने अपनी बढ़त 9-0 कर ली। भारत ने इसी क्वॉर्टर के खत्म होने से पहले तीन और गोल कर अपनी बढ़त 12-0 कर ली। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बॉबी सिंह धामी ने अपना दूसरा गोल कर भारत को 13-0 से आगे कर दिया।आमिर अली(51 वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर स्कोर 14-0 तथा,पूवन्ना ने अगले मिनट में और पांच मिनट बाद कप्तान उत्तम सिंह ने अपना अपना मैच का दूसरा गोल कर भारत को 16-0 से आगे कर दिया। अरिजित हंदल ने मैच के 59 वें मिनट में अपना चौथा तथा योगेंबर ने आखिरी मिनट में गसृल कार भाात को 18-0 से जिता दिया,।