कप्तान गिल के शतक जड़ने के बाद लंच से पहले आउट होने से भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका

India's hopes got a big blow after captain Gill got out before lunch after scoring a century

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल के मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे शतक और उनकी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट की 188 रन की भागीदारी के बाद दोनों के विकेट लंच से पहले गंवा कर भारत पांच टेस्ट की एंडरसन तेंडुलकर ट्रॉफी के ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर में चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 223 रन बनाने के बावजूद मुश्किल में फंस गया था।  इंग्लैड की पहली पारी को खत्म करने के लिए भारत को अभी भी 88 रन की ओर जरूरत है दूसरी पारी में उसके छह (बशर्ते टूटे पैर के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे) विकेट बाकी हैं। भारत के लिए लंच से पहले के अंतिम पूर्व ओवर में  शुभमन गिल का विकेट खोना भारत के लिए बड़ा झटका रहा और यदि वह क्रीज डटे रहते तो भारत के लिए चौथा टेस्ट बचाने की बड़ी उम्मीद बाकी थी। बेशक केएल राहुल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जिस गेंद पर आउट हुए वह वाकई बेहद मुश्किल गेंद थी जबकि कप्तान शुभमन गिल ने आर्चर की जिस गेंद को कट करने की कोशिश की उससे वह बच सकते थे। बेशक शुभमन गिल के आउट होने से भारत की चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने की उम्मीदों को झटका लगा है।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल राहुल (87 रन, 210 गेंद, 8 चौके) और कप्तान शुभमन गिल (78, 167, 10 चौके)  ने सुबह भारत की दूसरी पारी पांचवें व अंतिम दिन 63 ओवर में दो विकेट प 174 से आगे शुरू की। शुभमन गिल (79) ने बेन स्टोक्स की दूसरे ओवर की पांचवी गेंद को ड्राइव करने गए और गेंद ऑली पॉप ने शॉर्ट कवर पर गोता लगा उसे लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी उगलियों के उपर निकल गई और तब भारत का स्कोर 67 वें ओवर में दो विकेट पर 179 रन था। के एल राहुल (90 रन,230 गेंद, 8 चौक) पारी के 71 वें बेन स्टोक्स के चौथे ओवर की पिच होने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने को चूके और गेंद उनके पैड पर घुटने  की उंचाई पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इसके साथ उनकी  और शुभमन गिल की 188 रन की भागीदारी टूट गई।

स्टोक्स के पांचवें  औा पारी के 73 वें ओवर की पहली गेंद खतरनाक ढंग से उठकर पहले गिल के दाएं अंगूठे और फिर हेलमेट पर लगी तब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 190 रन था और इस पर उन्हें अंगूठे पर ज्यादा तेजी से गेंद लगी और फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने हेलमेट और अंगूठे दोनों का मुआयना कर उनका हेलमेट बदला।भारत का स्कोर जब 80 ओवर के बाद तीन विकेट पर 198 रन था तो इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ली और अपने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाने वाले क्रिस वॉक्स ने गेंदबाजी का आगाज मेड इन के साथ किया। तब शुभमन गिल 218 गेंद खेल 11 चौकों की मदद से 92 और वाशिंगटन सुंदर 31 गेंद खेल सात रन पर थे। दूसरी नई गेंद से दूसरे छोर से बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन की जगह रफ्तार के सौदागर जोफ्रा ने इंग्लैंड की गेंदबाजी का आगाज किया और भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पुल कर स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ आगाज कर अपना स्कोर 96 कर भारत को 202 पर पहुंचा दिया। गिल ने नई गेंद से क्रिस वॉक्स के दूसरे और पारी के 83 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पॉइंट के बीच खेल एक रन लेकर 228 गेंद खेल कर 14 चौकों की मदद से मौजूदा टेस्ट सीरीज का चौथा शतक पूरा किया। शुभमन गिल जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत बिना कोई रन बनाए दो विकेट खो दिए थे और भारत मेजबान इंग्लैंड से 311 रन पीछे था। भारत के कप्तान शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन (1947-48 भारत के खिलाफ) और भारत के सर्वकालीन महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर (1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ) दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए। सुनील गावसकर ने भारत  के लिए एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़ने का कारनामा 1971 में अपनी पहली और 1978-79की सीरीज में दो बार किया जबकि विराट कोहली 2014-15  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया और अब 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा शुभमन गिल ने कर दिखाया। शुभमन गिल (103 रन, 238 गेंद, 12 चौके) ने पांच मिनट पहले अपनी एकाग्रता खोई और जोफ्रा आर्चर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर निकली गेंद को आधे अधूरे मन से कट करने गए और विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 222 रन पर खो दिया और अगली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा कट करने गए और जो रूट पहली स्लिप में कैच लपकने से चूक गए।