सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको के दो गोल के बावजूद भारत डसेलडर्फ में चार देशों के जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में मेजबान जर्मनी से 2-3से हार गया। विजेता जर्मनी के लिए मिचेल स्ट्रुर्टऑफ, बेन हाशबाख और फ्लेरियन स्प्रिलिंग ने एक एक गोल किया। भारत की जूनियर टीम ने अपने पहले मैच में स्पेन को 6-2 से करारी शिकस्त दी थी। भारत के सुदीप चिरिमाको दो मैचों में चार गोल दाग कर गोल दागने में सबसे आगे चल रहे हैं।
सुदीप चिरिमाको ने तेज फर्राटा लगा सातवें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। पूरी कोशिश के बावजूद जर्मनी की जूनियर टीम पहला क्वॉर्टर खत्म होने तक बराबरी नहीं पा सकी। स्ट्रुर्टऑफ ने तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर जर्मनी की जूनियर टीम को एक-एक की बराबरी दिला दी। बेन हाशबाख ने खेल खत्म सात मिनट पहले गोल कर जर्मनी की जूनियर टीम को 2-1 से और दो मिनट बाद फ्लोरियन स्पिॢलंग न गोल कर 3-1 आगे कर दिया। भारत के सुदीप चिरिमाको ने खेल के आखिरी मिनट में मैच का अपना दूसरा और आखिरी गोल स्कोर 2-3 कर दिया।