भारत की जू. महिला टीम उनीफर अंडर-23 हॉकी टूर्नामेंट मे अभियान आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू करेगी

भारत की कप्तान वैष्णवी को टीम के बढिय़ा प्रदर्शन का विश्वास

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान वैष्णवी वि_ïल फाल्के की अगुआई में भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम डबलिन (आयरलैंड) में पांच देशों के उनीफर अंडर-23 हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। भारतीय जूनियर टीम का पोशेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) में एफआईएच जूनियर विश्व कप में शिरकत करने के बाद यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारत की टीम डबलिन में इस अंडर 23 टूर्नामेंट में लीग चरण में मेजबान आयरलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका और यूक्रेन के खिलाफ खेलेगी। भारत की जूनियर टीम अपने अभियान का आगाज मेजबान आयरलैंड के खिलाफ रविवार को मैच खेल कर करेगी

भारत की कप्तान वैष्णवी वि_ïल फाल्के ने आयरलैंड के खिलाफ मैच की पूचर्वसंध्या पर अपनी टीम की तैयारियों की बाबत कहा, ‘हमें खुशी है कि हम डबलिन में पांच देशों के उनीफर अंडर 23 महिला हॉकी टूर्नामेंट के लिए खेलने के लिए पहुंच चुके हैं। हमने खुद को डबलिन में होने इस टूर्नामेंट के मुताबिक ढालने के लिए कुछ अभ्यास सत्रों में शिरकत की। अभ्यास के दौरान हमारी टीम बढिय़ा खेली और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट के आगामी मैचों में भी ऐसा ही बढिय़ा खेल दिखाने में कामयाब रहेगी।’

भारत की ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा, ‘हमारी टीम इस अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने इसके लिए काफी पसीना बहाना है। हमारे लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बड़ा मौका है। हमारी टीम के लिए यह आयरलैंड दौरा अनुभव पाने का बढिय़ा मौका होगा। हम एक केवल एक मैच की बाबत सोचेंगे और हमारा ध्यान हर मैच के साथ अपना खेल बेहतर करने पर रहेगा।आयरलैंड के खिलाफ रविवार के मैच के बाद हमारी टीम 20 जून को नीदरलैंड से 22 जून करे यूक्रेन और 23 जून को अमेरिका से अंतिम लीग मैच खेलेगी। ‘

ाउंड रॉबिन लीग की समाप्ति पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। फाइनल और कांस्य पदक के लिए मुकाबला 26 जून को होगा।