सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिलराज सिंह और मनमीत सिह के एक एक मैदानी गोल से ली 2-0 की बढ़त को आखिरी क्वॉर्टर में गंवा निर्धारित समय में दो दो की बराबरी के बाद भारत की जूनियर टीम ने शूटआउट मे अपने गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह की मुस्तैदी की बदौलत न्यूजीलैंड की जूनियर टीमको जोहोर बाहरू में सुलतान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को शूटआउट में 3-2 से हरा कांसा जीता। नए चीफ हॉकी पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारत की जूनियर हॉकी टीम ने अपने पहले टूर्नामेंट में समापन कांसे के साथ किया। न्यूजीलैंड के लिए दोनों गोल चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में ओवन ब्राउन(51 वें मिनट) और जोटी एल्मस (57 वें मिनट) में दागे । भारत के लिए शूटआउट में गुरजोत सिंह , मनमीत सिंह व सौरभ आनंद कुशवाहा ने दागे जबकि गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह ने शूटआउट में तीन शानदार बचाव कर भारत की जीत निश्चित की।
दिलराज सिंह, गुरजोत सिंह,चंदन यादव और अर्शदीप सिंह ने हॉकी की गजब की कलाकारी दिखाई। दिलराज सिंह ने मैच के 11 वें मिनट में डी में अचूक निशाना जमा भारत की जूनियर टीम का खाता खोला और मनमीत सिंह ने अनमोल के पास मच क 20 वें मिनट में गोल कर उसकी बढ़त 2-0 कर दी। इससे ठीक न्यूजीलैंड की जूनियर टीम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने अच्छे बचाव कर उसके ये हमले नाकाम कर दिए॥ चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के
छठे मिनट मे न्यूजीलैंड के दाएं छोर से ब्रेडले रॉथवेल के पास पर ओवन ब्राउन ने गोल कर स्कोर कर 1-1 कर दिया। भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में हैट्रिक जमाने वाले जोटी एल्मस ने खेल खत्म होने तीन मिनट पहले गोल कर न्यूजीलैंड को दो -दो गोल की बराबरी दिला दी और शूटआउट में भारत ने 3-1 से जीत से मैच जीत लिया।