भारत की जू.टीम के लिए आमिर अली, गुरजोत, सौरभ व अंकित ने किय एक एक गाल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत ने अपने नए चीफ कोच पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जोहोर बाहरू में शनिवार को सुलतान और जोहोर कप में अपना अभियान जापान पर 4-2 से जीत के साथ शुरू किया। भारत के लिए कप्तान आमिर अली (12 वें मिनट), गुरजोत सिंह (36 वें मिनट), सौरभ कुशवाहा(44 वें मिनट) और अंकित पाल (47 मिनट) ने एक एक गोल किया। पराजित जापानके लिए सुबासा तनाका(26 वें और राकसेई यामांका (57वें मिनट) ने एक गोल किया। भारत के लिए अपने महान गोलरक्षक चीफ कोच पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन जीत के साथ आगाज करना खासा सुखद रहा
भारत की जूनियर टीम ने शुरू से ही आक्रामक हॉकी की बानगी पेश की और मैच में जल्द से जल्द गोल कर अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की। कप्तान आमिर अली ने बेहतरीन मैदानी गोल कर मैच के 12 वें मिनट मं भारत की जूनियर हॉकी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। जापान ने सुबासा तनाका ने हाफ टाइम से चार मिनट पहले गोल कर एक एक की बराबरी पा ली।गुरजोत ने तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में मोहम्मद कुनैन के बेहतरीन पास पर गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। सौरभ कुशवाहा ने तीसरे क्वॉर्टर के 14 वें मिनट में गोल कर और अंकित पॉल ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जापान के गोलरक्षक कोकी ओरीगासा के पैड से लगकर लौटती गेंद को गोल में डाल गोल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी। यामांका ने खेल खत्म होने से तीन मिनट जापान की जूनियर टीम के यमांका ने पेपनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-4 दिया।