अनु और साक्षी राणा के एक एक मैदानी गोल से भारत की जू. महिला हॉकी टीम की पहली जीत

  • भारत की जू. टीम ने स्पेन की जू. टीम को 2-1 से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनु और साक्षी राणा के एक एक मैदानीगोल की बदौलत भारत ने स्पेन को डसेलडर्फ में चार देशों के जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के मैच में मंगलवार को 2-1 से हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। पराजित स्पेन की ओर से एकमात्र गोल दूसरे क्वॉर्टर में लिमा टेरेसा ने दागा। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अपने पहले मैच में जर्मनी की जूनियर टीम से 1-3 से हार गई और दूसरे मैच में स्पेन को तीन -तीन की बराबरी पर रोका था।

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन स्पेन की जूनियर टीम की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी कर उसे गोल करने से रोके रखा। अनु ने दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच अंतत: मैदानी गोल कर भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम का खाता खोला। लिसा टेरेसा ने ने अगले ही मिनट मैदानी गोल कर स्पेन की जूनियर टीम को एक-एक की बराबरी दिला दी। तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। साक्षी राणा ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मैदानी गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। स्पेन की जूनियर टीम ने बराबरी पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन भारतीय जूनियर महिला टीम ने मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी कर 2-1 की बढ़त को आखिर तक बरकरार रख आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज की।