सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत ने तीन बार पिछडऩे के बावजूद हिना बानो, ऋतुजा ददासो पिसल और मुमताज खान के एक-एक गोल की बदौलत इंग्लैंड को डसेलडर्फ (जर्मनी) में रविवार देत रात तीन-तीन गोल की बराबरी पर रोक अंक बांटे। ली हुरे मार्टा( चौथे व 19 वें मिनट) तथा बेथ अलेक्जेंडर (नौंवे मिनट) में दागे एक एक गोल से इंग्लैंड की जूनियर टीम ने हाफ टाइम तक 3-1 की बढ़त ले ली थी।
इंग्लैंड की जूनियर टीम ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और ली हुरे मार्टा ने चौथे मिनट में मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हिना बानो ने दो मिनट बाद बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम को एक-एक गोल की बराबरी दिला दी। बेथ अलेक्जेंडर ने नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल इंग्लैंड काृे 2-1 से ली हुरे मार्टा ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में अपना मैच में दूसरा बेहतरीन मैदानी गोल कर उसे 3-1 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। तीसरे क्वॉर्टर में जब कोई और गोल नहीं हुआ तो इंग्लैंड की जूनियर महिला हॉकी टीम मैच जीतती लगी। भारत की जूनियर टीम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में बराबरी पाने में पूरी ताकत झोंक दी। भारत की जूनियर टीम की स्ट्राइकर ऋतुजा ददासो पिसल ने चौथे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। मुमताज खान ने खेल खत्म होने से सात मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर डी में मिली गेंद को लपक कर फ्लिक कर गोल में डाल भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम को तीन-तीन की बराबरी दिला दी। इसके बाद कोई भी टीम और गोल नहीं कर पाई।