अनु और ब्यूटी के गोल से पिछडऩे के बाद भारत की जू.महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 2-2 की बराबरी से रोका

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनु और ब्यूटी डुंगडुंग के शानदार गोल की बदौलत भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने गजब का जीवट दिखाते हुए डबलिन में 5 देशों के उनीफर अंडर 23 टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में पिछडऩे के बाद मजबूत नीदरलैंड को सोमवार देर रात दो-दो गोल की बराबरी पर रोक दिया। नीदरलैंड ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और शुरू के पांच मिनट में ही दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने बहुत मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी कर उसकी गोल करने की कोशिश नाकाम कर दी। नीदरलैंड ने पहले क्वॉर्टर के खत्म होने से दो मिनट पहले ब्रूवर अंबर और वान डेर ब्रोइक बेलन के दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में दागे गोल से 2-0 की बढ़त ले ली थी। भारत की जूनियर टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 4-1 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था।

भारत की लड़कियों की तारीफ करनी होगी कि हाफ तक 0-2 से पिछडऩे के बावजूद उसने हमले बोल कर बराबरी पाने का हौसला नहीं छोड़ा। भारत की अनु ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। भारत की लड़कियां ने दूसरे हाफ में तीसरे क्वॉर्टर का आगाज भी आक्रामक अंदाज में किया। उपकप्तान ब्यूटी डुंगडुंग ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गोल कर भारत को दो दो गोल की बराबरी दिला दी। भारत और नीदरलैंड ने इसके बाद पूरी ताकत विजयदाई गोल की तलाश में झोंक दी लेकिन तीसरा क्वॉर्टर के अंत तक स्कोर यही रहा।

नीदरलैंड ने चौथे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसे गोल में बदलने में नाकाम रहा। भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह भी इसका लाभ नहीं उठा पाया। नीदरलैंंड को मैच के आखिरी मिनट में लगातार दो गोल मिले लेकिन वह भी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सका और मैच दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत अब बुधवार को अपने तीसरे मैच में यूक्रेन से भिड़ेगा।