भारत की पुरुष क्रिकेट टीम 2026 इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टी-20 व तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी

India's men's cricket team will play five T20 and three ODI matches against England in 2026

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगले साल 2026 में इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज खेलने जाएगी। ईसीबी ने बृहस्पतिवार को 2026 की गर्मियों में अपनी पुरुष क्रिकेट टीम के क्रिकेट के अपने घर में खेली जानी वाली सीरीज की घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि की।

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम 2026 में भारत के खिलाफ अपने घर में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में पहला मैच 1 जुलाई को डरहम, दूसरा मैच 4 जुलाई को मैनचेस्टर में, तीसरा मैच 7 जुलाई को, नॉटिंघम में,चौथा मैच 9 जु़लाई को ब्रिस्टल में तथा पांचवां व अंतिम मैच साउउथम्पटन में खेलेगी। भारत की टीम मेजबान इंग्लैड के खिलाफ 2026 में तीन अंतर्राष्ट्र्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा मैच 16 जुलाई को कार्डिफ में तथा तीसरा और अंतिम मैच 19 जुलाई को लॉडर्स में खेलेगी।

भारत की महिला टीम इंग्लैंड में उसके खिलाफ अगले इकलौता टेस्ट खेलेगी
वहीं इंग्लैंड की महिला अपने घर में मेहमान भारतीय टीम के खिलाफ 28 मई से 2जून, 2026 तक तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेगी और इसका पहला मैच 28 मई को चेम्सफर्ड में, दूसरा मैच 30 मई को ब्रिस्टल में तथा 2 जून, 2026 में तीसरा और आखिरी मैच खेलेगी। भारत की महिला टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 10 से 13 जुलाई तक लॉडर्स में इकलौता टेस्ट मैच खेलगी।