- भारत की महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला इंग्लैंड से
- भुवनेश्वर चरण में भारत में 11 दिन में 25 मैच खेले जाएंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : महिला एचआईएल 2025 के 26 जनवरी को रांची में पुरुष एचआईएल 2024-25 के राउरकेला में 1 फरवरी को खत्म होने के करीब एक पखवाड़े बाद भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें एफआईएच प्रो लीग 2024-25 सीजन में जब भुवनेश्वर में 15 से 25 फरवरी तक खेलने पहुंचेगी तो यह लीग अपना आधा सफर पूरी कर लेगी। भारत की पुरुष हॉकी टीम मौजूदा सीजन में अपने अभियान का आगाज स्पेन के खिलाफ भुवनेश्वर में 15 फरवरी को मैच खेल कर करेगी जबकि महिला टीम इसी दिन अपने अभियान का आगाज इसी दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह घोषणा एफआईएच ने बृहस्पतिवार को की। भारत की पुरुष हॉकी टीम भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी और आयरलैंड की टीमों से भिड़ेंगी। वहीं भारत की महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी व नीदरलैंड से भुवनेश्वर चरण में खेलेगी। भुवनेश्वर चरण में 11 दिन के भीतर भारत में 25 मैच खेले जाएंगे और इसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को एफआईएच प्रो लीग की सर्वश्रेष्ठ हॉकी देखने को मिलेगी। इंग्लैंड, बेल्जियम,अर्जेंटीना,नीदरलैंड, जर्मनी और आयरलैंड की पुरुष टीमें मौजूदा एफआईएच प्रो लीग सीजन में अब तक अपने अपने चार मैच खेल चुकी हैं। इंग्लैंड की पुरुष टीम अब तक अपने चार में तीन मैच जीत और एक मैच ड्रॉ खेल 11 अंकों के साथ शीर्ष पर है, बेल्जियम टीम चार मैचों में दो जीत और दो ड्रॉ के साथ आठ अंक लेकर दूसरे और अर्जेंटीना की टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । वहीं नीदरलैंड की महिला टीम चार में तीन जीत और एक हार के साथ नौ अंक ले फिलहाल पहले,चीन की टीम चार मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ,एक बोनस अंक के साथ आठ अंक ले दूसरे जबकि बेल्जियम की टीम चार मैचों में दो जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ सात अंक ले तीसरे स्थान पर चल रही है।
भारत की महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में भुवनेश्वर में सबसे पहले 15 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी और इसी दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला स्पेन से होगा। भारत की महिला टीम 16 फरवरी को रिटर्न मैच में फिर इंग्लैंड से भिड़ेगी जबकि भारतीय पुरुष टीम इसी दिन रिटर्न मैच में स्पेन से भिड़ेगी। भारत की महिला हॉकी टीम 18 फरवरी को स्पेन से भिड़ेगी जबकि इसी दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम 19 फरवरी को रिटर्न मैच में जर्मनी से खेलेगी जबकि महिला टीम का रिटर्न मैच में मुकाबला स्पेन से होगा। भारत की महिला हॉकी टीम 21 फरवरी को जर्मनी से खेलेगी जबकि इसी दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला आयरलैंड से होगा। भारत की महिला हॉकी टीम रिटर्न मैच में 22 फरवरी को जर्मनी से भिड़ेगी जबकि पुरुष टीम इसी दिन आयरलैंड से भिड़ेगी। भारतीय महिला टीम 24 फरवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी जबकि इसी दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भुवनेश्वर चरण के अंतिम दिन 25 फरवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम अपने रिटर्न मैच में नीदरलैंड के सामने होगी जबकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अंतिम रिटर्न मैच इंग्लैंड से होगा।
एचआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण से पहले 4से 9 फरवरी तक होने वाले चरण में सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 से 9 फरवरी तक मौजूदा पुरुष ओलंपिक हॉकी चैंपियन नीदरलैंड और स्पेन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। वहीं सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम भी अपने महिला एफआईएच प्रो लीग2024-25 में चीन और स्पेन के खिलाफ खेलेगी। स्पेन की पुरुष और महिला हॉकी टीमें मौजूदा एफआईएच प्रो लीग सीजन में अपना अपना पहला मैच सिडनी में खेलेंगी। स्पेन की महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024 जीतने के बाद 2020 के बाद पहली बार एफआईएच प्रो लीग में खेलेगी। चीन की महिला टीम ने हांगजू में अपने घर में सीजन में चार मैचों से अब तक आठ अंक हासिल किए है। वहीं नीदरलैंड की पुरुष टीम ने तीन ड्रॉ और एक हार के साथ धीमा आगाज कर चार मैचों से छह अंक पाए हैं।
भारत में भुवनेश्वर के साथ एफआईएच प्रो लीग के मैच सांतियागो डे एस्ट्रो (अर्जेंटीना ) 19 से 24 फरवरी तक खेले जाएंगे। अर्जेंटीना में मेजबान अर्जेंटीना, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला आठ मैच खेलेंगी और इससे एफआईएच प्रो लीग 2024-25 सीजन की खिताब की दौड़ की तस्वीर साफ हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और नीदरलैंड की महिला टीमें फिलहाल पिछले एफआईएच प्रो लीग की चैंपियन हैं।