- कुलदीप यादव गेंदबाजी रैंकिंग में नौंवे स्थान पर
- बाबर बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 और शुभमन नंबर 2
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (694 रेटिंग अंक) वन डे एशिया कप क्रिकेट फाइनल में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ मात्र 21 रन देकर छह विकेट चटका कर अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिलाने के साथ आठ पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी वन डे रैंकिंग में फिर वापस दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी एशिया कप में स्पिन का जाल बुन कर कुल नौ विकेट चटकाने के बावजूद तीन पायदान खिसकने के बावजूद आईसीसी वन डे गेंदबाजी की रैंकिंग में नौवें स्थान पर है और अभी भी शीर्ष दस में बने हुए हैं। सिराज पहली बार इस साल जनवरी में आईसीसी वन डे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने थे। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (678 रेटिंग अंक) ने इस साल मार्च में उन्हें पीछे छोड़ कर वन डे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए थे। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज(599 रेटिंग अंक) अपने देश में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो वन डे मैचों में धारदार गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को पिछडऩे के बाद पांच वन डे मैचों की सीरीज जिताने के साथ भारत में होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप से एक पखवाड़े पहले जारी आईसीसी पुरुष क्रिकेटरों की गेंदबाजी रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगा कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी वन डे रैंकिंग में अन्य गेंदबाजों में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान(657 रेटिंग अंक) दो पायदान उपर चढ़ कर चौथे और रशीद खान (655 रेटिंग अंक)तीन पायदान उपर चढ़ कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।वही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स 11 वें स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी 21 वें स्थान पर है।
एशिया कप में एक-एक शतक जडऩे वाले पाकिस्तान के बाबर आजम ( 857रेटिंग अंक) आईसीसी की वन डे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर तथा भारत के शुभमन गिल (814 रेटिंग अंक) में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि विराट कोहली (708रेटिंग अंक) एक पायदान उपर चढ़ कर आठवें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन(698 रेटिंग अंक) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में वन डे में 174 रन की भी एक पायदान उपर चढ़ कर नौवें और भारत के कप्तान रोहित शर्मा (697 रेटिंग अंक) दसवें स्थान पर बरकरार हैं।