- भारत ने नीदरलैंड को दी 160 रन से करारी शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की दीपावली के शुभ मौके पर चौकों और छक्कों की आतिशबाजी करते हुए जड़े धुआंधार शतकों की बदौलत भारत ने नीदरलैंड को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को 160 रन से हराकर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में राउंड रॉबिन लीग का समापन लगातार नौवी जीत के साथ अजेय रह कर किया। भारत अब बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड से मुंबई में भिड़ेगा।
कप्तान रोहित शर्मा(61 रन, 54गेंद, दो छक्के , 8चौके) , उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल(51गेंद, 32 गेंद, तीन छक्के , चार चौके) की सलामी जोड़ी की शतकीय भागीदारी, तथा श्रेयस अय्यर (128 रन, 94 , 5 छक्के, 10 चौके) की विराट कोहली (51 रन, 56गेंदे, एक छक्का , चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल (102रन, 64 गेंद, चार छक्के और 11 चौके) के साथ 208 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 411 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने शुरू की 18 गेंदों में मात्र सात बनाए लेकिन बार जमने के बाद उन्होंने मात्र गेंद खेल कर जब अपना अद्र्धशतक मातर 53 गेंद खेल कर पूरा किया तो तब वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ते लेकिन बाएं हाथ के स्लिपन वान डे मर्व की ऑफ स्टंप गिर कर बाहर निकली गेंद को कट के फेकर में वह बोल्ड हो गया और उनका वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच में शतकों का अद्बर्शतक पूरा करने का सपना टूट गया। पिछले मैचों विराट ने सचिन के अंतर्राष्ट्रीय वन मैचों की में सबसे जयादा 49 शतक जडऩे के रिकॉर्ड की उन्हों बराबरी की थी।
सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम लीग में छठे गेंदबाज की तलाश में खुद और विराट कोहली सहित नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। विराट कोहली ने नौ बरस वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स(17 रन) को करा अपना पहला विकेट लिया ।कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय मूल के तेजा नेदामानुरू (54 रन, 39 गेंद, छह छक्के, एक चौका) को लंबा शॉट लगाने को मजबूर कर लॉन्ग ऑन पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करा नीदरलैंड की पारी47.5 ओवर में 250 रन पर समेट कर भारत को जीत दिला कर किया। नीदरलैंड के लिए मैक्स ओ डाउड (30 रन, 42 गेंद, एक छक्का , तीन चौके) ने कॉलिन एकरनमैन (35 ान, 32 गेंद.छह चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की भागीदारी की जबकि कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने साइब्रेंट एंजेलब्रेकट (45 रन रन, 80 गेंद, चार चौके) विराट कोहली की गेंद को लेग साइन पर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमाने से पहले 39 रन की भागीदारी की। सबसे कामयाब और सबसे किफायती तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/33) ने बास ली डी लिडे(12) और भारतीय मूल के आर्यन दत्त(5) को बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज ने वेसली बरेली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कच करासया जबकि और एंजेलब्रेक्ट उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट चटकाए।