भारत के दलनायक गगन नारंग ने कहा, पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने भारत का पहला जत्था ओलंपिक गांव पहुंचा

India's party leader Gagan Narang said, India's first group reached the Olympic village to participate in the Paris Olympics

  • पहले जत्थे में तीरंदाजी व रोइंग टीम खेल गांव पहुंची
  • जेहनी तौर पर सभी एथलीट उत्साह से भरे और रोमांचित
  • सुनिश्चित करेंगे हमारे एथलीटों उनकी प्रतिस्पर्द्धा से जरूरी सब कुछ मिलृ
  • पूरी तरह सुसज्जित भारतीय मेडिकल चौबीस घंटों भारतीय एथलीटों के लिए काम करेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के दलनायक गगन नारंग ने पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने के लिए भारत के पहले जत्थे के शुक्रवार को ओलंपिक गांव पहुंचने पर कहा कि दल में हर कोई उत्साहित है और अपना अभियान शुरू करने को बेताब है। लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के लिए कांसा जीतने वाले निशानेबाज 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारत के दलनायक गगन नारंग ने कहा, ’मैं खुद बृहस्पतिवार रात पेरिस पहुंचा और खेल गांव के भीतर भारतीय ओलंपिक दल के लिए किए इंतजामों का जायजा लिया।पहले जत्थे में सबसे पहले तीरंदाजी और रोइंग टीम ओलंपिक के लिए शुक्रवार रात खेल गांव पहुंची। जेहनी तौर पर हमारे सभी खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी शनिवार रात खेल गांव पहुंची। बेशक इसमें मुझे ओलंपिक में एक खिलाड़ी के रूप में रूप में अपने मुश्किल दिन याद आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी जहां बेहद रोमांचित हैं वहीं ये सभी जहां उनके मुकाबले होने हैं कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे एथलीटों को वह सब कुछ हो, जो उनकी स्पर्द्धा शुरू होने से पहले होना चाहिए। ‘

पेरिस ओलंपिक में 20 खेलों में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।नारंग ने पेरिस ओलंपिक के मजबूत भारतीय दल की सराहना करते हुए कि इसमें हर खेल में कई पदक के दावेदार हैं। नारंग ने कहा, ’खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय,भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) , राष्ट्रीय खेल संघों(एनएफएस) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) जैसे हितधारकों के बीच अभूतपूर्व तालमेल रहा। यह पक्का किया कि एथलीटों के की निजी कोचों और सपोर्ट को पेरिस आने में कोई दिक्कत न हो और सभी के बीच अभूतपूर्व जुगलबंदी दिखी। पूरी तरह सुसज्जित मेडिकल भारतीय ओलंपिक दल का हिस्सा है ,जो पेरिस ओलंपिक में चौबीसों घंटे काम करेगी और साथ ही मैं इंडिया हाउस के प्रयासों के लिए उस बधाई। मुझे उम्मीद है कि भारतीय एथलीटों का पेरिस ओलंपिक में समय अच्छा बीतेगा और मैं भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं देता हूं। मैं भारत के हर कोने से सभी को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर के भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में विकसित करने की सोच का समर्थन करने के लिए मिलकर हाथ बढ़ाते देख कर खूश हूं।‘

खेल रत्न और पद्मश्री से नवाजे जा चुके निशानेबाज गगन नारंग ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत का दलनायक नियुक्त किए जाने के लिए आभार जताया।गगन नारंग ने कहा, ’ मेरे लिए पेरिस ओलंपिक में भारतीय ओलंपिक दल के दलनायक के रूप में आना बड़े गर्व की बात है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इस जिम्मेदारी के काबिल समझा गया। इससे मुझे एक बार फिर भारत की सेवा का मौका मिला। बतौर एथलीट में इलीट एथलीटों की ओलंपिक जैसे खेलों के सबसे बड़े मंच पर जरूरतों से वाकिफ हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं भारतीय एथलीटों को प्रेरित करने में कामयाब रहूंगा। मैं भारतीय एथलीटों को पूरी शिद्दत से उनकी प्राथमिकताओं को जेहन में उन्हें प्रेरित करने में कसर नहीं छोडूंगा।पेरिस ओलंपिक के दौरान मैं अपने भारतीय एथलीटों और ओलंपिक आयोजन समिति और अन्य हितधारकों के रूप में संपर्क की कड़ी के रूप में काम करूंगा।