केएल राहुल, विराट के शतकों व कुलदीप के स्पिन के ‘पंजे’ से भारत की पाक पर सुपर 4 में सुपर जीत

  • विराट कोहली बने वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : केएल राहुल के चोट के कारण जांघ का ऑपरेशन कराने के बाद छह महीने बाद शतक जडऩे के साथ वापसी करने, मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के 47 वें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक तथा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के ‘पंजे’ की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सोमवार को वन डे एशिया कप क्रिकेट के कोलंबो में सुपर 4 मैच में बारिश से बाधा के बावजूद 228 रन से सुपर जीत दर्ज की। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से वन डे में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। केएल राहुल ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को रोके और सोमवार को आगे शुरू हुए मैच में शतक जड़ कर भारत को अपने घर में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले बहुत राहत दिलाई। वहीं विराट कोहली अपनी 278 वीं पारी खेलते हुए दुनिया में वन डे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बना कर अपने आदर्श और भारत के सचिन तेंडुलकर (321अंतर्राष्ट्रीय पारी) को भी पीछे छा़ेड़ उनका सही वारिस साबित किया।

विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अविजित शतकों और तीसरे विकेट की अटूट 233 रन की रिकॉर्ड भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया। विराट कोहली मात्र 94 गेंद खेल कर तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 122 रन बना कर और केएल राहुल 106 गेंद खेल कर दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाकर अविजित रहे। जवाब में लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (५/२५) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत जड़े ‘पंजे’ और सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया के एक इकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर चटकाए एक एक विकेट की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 32 ओवर में 128 रन पर(चोट के कारण नसीम शाह और हैरिस रउफ ने बल्लेबाजी नही की) समेट बड़ी जीत दर्ज की। अनुभवी तेज गेंदबाज बूम बूम जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (9) को दूसरी स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करा और हार्दिक पांडया ने बाबर आजम (10 रन, 2 चौके) को ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर जब 11 ओवर में दो विकेट पर 44 रन कर दिया। बारिश के खेल शुरू होने पर अगले ओवर में शार्दूल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान (2) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकावाया। इसके बाद तो कुलदीप यादव ने लगातार पांच विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फख्र जमां (27 रन, 50 गेंद, दो चौके), आगा सलमान (23 रन, 32 गेंद, 2 चौके) और इफ्तिखार अहमद(23 रन, 1 चौका, 43 गेंद) छोड़ बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

विराट और केएल राहुल को उनके शानदार शतकों पर दुनिया के सर्वकालीन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने टवीट कर उन्हें टीम इंडिया को बधाई दी। तेंडुलकर ने कहा कि मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया के रोहित, शुभमन, विराट, केएल राहुल, इशान किशन और हार्दिक पांडया सहित शीर्ष छह बल्लेबाजों का देश में वन डे विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप में बड़ी पारियां खेल रन बनाना बड़ा सकारात्मक संदेश है। भारत अब अपने अगले सुपर 4 मैच में मंगलवार को इसी कोलंबो मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगा।

चोट के बाद वापसी कर आयरलैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक(9 रन,18 गेंद एक चौका)को अपने तीसरे ओवर की दूसरी कोण बनाने के बाद एकदम सीधी रहती गेंद पर शुभमन गिल के हाथों दूसरी स्लिप में लपकवा कर पहला झटका देकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। पाकिस्तान ने इमाम उल हक के रूप में पहला विकेट 17 रन पर खोया। कप्तान बाबर आजम (10 रन, 24 गेंद, दो चौके) पारी के 11 ओवर में भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया की तेज आती गेंद पर बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 43रन खोया । इसी ओवर की समाप्ति पर बारिश आ गई और खेल रोक देना पड़ा। विराट और केएल राहुल के पाकिस्तान के खिलाफ शतकों ने भारत को अपने घर में अगले महीने होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले खासतौर पर उसके चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा इस पहेली को हल कर बहुत राहत दिलाई। बेशक पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर हैरिस रउफ पसलियों में चोट के कारण सोमवार को गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन भारत के विराट और केएल राहुल की इस बात की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने उसके शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और फहीम जैसे तेज और शादाब खान और इफ्तिखार जैसे स्पिनरों सहित किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

भारत ने सोमवार सुबह रविवार के 24.1 ओवर पर दोविकेट पर 147 रन से आगे बल्लेबाजी शुरू की और 25.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 209 रन जोड़े औैर पाकिस्तान के खिलाफ वन डे में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। रविवार को विराट आठ और केएल राहुल 17 रन बनाकर नॉटआउट थे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोडी ने 16.4 ओवर में 121 रन जोड़ कर भारत को जो मजबूत शुरुआती दी उस पर विराट और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत के बड़े स्कोर की इमारत खड़ी की। केएल राहुल ने अपना छठा वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक नसीम शाह के नौवें और भारत की पारी के 47वे ओवर की अंतिम फुलटॉस को वाइड लांग ऑन पर खेल कर 100 गेंदों पर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं विराट कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी की तीसरी गेंद को ऑफ साइड पर हल्के से खेल अपना शतक 84 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से पूरा किया। विराट ने वन डे क्रिकेट में अपना 47 वां शतक पूरा किया और अब वह दुनिया में वन डे में सर्वाधिक 49 अंतराष्ट्रीय शतक लगाने से दो शतक के फासले पर हैं। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे केएल राहुल और सदाबहार विराट कोहली के साथ भारत की पारी उसी अंदाज में आगे शुरू कर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर आगे शुरू की जहां की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने रविवार को छोड़ा था। केएल राहुल की प्रतिभा पर किसी को भी कभी शक नहीं था लेकिन सभी आलोचनाओं को दरकिनार यह पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह,फहीम के साथ कामचलाउ ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को खासा निशाना बना पसलियों की चोट के कारण सोमवार को गेंद करने में असमर्थ हैरिस रउफ की गैरमौजूदगी का पूरा लाभ उठाया। केएल राहुल खुद तेज गेंदबाजों को बढिय़ा ढंग से खेलते ही स्पिनरों के खिलाफ जमकर प्रयास कर उन्हें जमने का मौका नहीं देते हैं। यह उनकी सोमवार की पारी में खासतौर पर पाकिस्तान के इफ्तिखार औ शादाब खान के खिलाफ भी दिखा। पारी के 39 वें ओवर में शादाब के ओवर की तीसरी गेंद को लांग आन पर खेल करपर एक रन लेकर अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का 66 वां अद्र्धशतक 55 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से पूरा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी (1/79) और शादाब खान (1/71) ने एक-एक विकेट लिया। शादाब ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ( 56) और अफरीदी ने शुभमन गिल (58) को आउट किया।