भारत की जिम्बाब्वे पर पहले वन डे में दस विकेट से दमदार जीत

दीपक चाहर का गेंद से कमाल, शिखर -शुभमन की अविजित शतकीय भागीदारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के चलते छह महीने बाहर रहने के बाद फिट होकर वापसी करने वाले मैन ऑफ दÓ मैच भारत के ऑलराउंडर दीपक चाहर ने नई गेंद को विकेट के दोनों ओर स्विंग कराने की कला की बानगी दिखा जिम्बाब्वे को पारी के शुरू में तीन ऐसे करारे झटके दिए की उससे वह संभाल नहीं पाई। दीपक चाहर (3/27) की धारदार गेंदबाजी के साथ अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और नौजवान शुभमन गिल के अविजित अद्र्धशतकों की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे पर हरारे में बृहस्पतिवार को पहले वन डे क्रिकेट मैच में दस विकेट से दमदार जीत से आगाज किया। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत को यह जीत गेंद और बल्ले से टीम के रूप मेंं शानदार प्रदर्शन से मिली। भारत ने तीसरी बार जिम्बाब्वे को दस विकेट से शिकस्त दी। भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13 वी ंजीत है। भारत ने पिछले दोनों जिम्बाब्वे दौरों पर भी मेजबान टीम का वन डे सीरीज में 3-0 से सफाया किया था।

दीपक चाहर की तरह चोट के बाद फिट होकर लंबे समय बाद टीम में इंडिया में वापसी कर कप्तानी संभालने वाले केएल राहुल का बल्लेबाजी में नंबर ही नहीं आया। जिम्बाब्वे से भारत को रोकने की उम्मीद किसी को नहीं थी और ऐसा हुआ भी । मेजबान जिम्बाब्वे टीम के लिए ब्रैड एवांस और रिचर्ड नकरावा ने 65 गेंदों में नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़ कर जरूर उसे सीरीज के अगले बाकी अंतिम दो मैचों के लिए जरूर चौकस कर दिया। भारत ने पहले वन डे में 25 अतिरिक्त रन दिए और इस पर उसे बाकी दोनों मैच पर जरूर ध्यान देना होगा।

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर(3/27) और प्रसिद्ध कृष्णा (3/50) और चतुर अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (3/24) ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाज कर 40.3 ओवर में हरारे में 189 रन पर समेट अपने कप्तान केएल राहुल के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। जवाब में अनुभवी शिखर धवन ( 81रन, गेंद,9 चौके) और शुभमन गिल ( 82रन, 72 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) की सलामी जोड़ी की 30.5 ओवर में 192 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। शिखर और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की यह तीसरी और शतकीय भागीदारी थी। जिम्बाब्वे का कोई भी गेंंदबाज बृहस्पतिवार को विकेट चटका नहीं दिखा। शुभमन गिल का यह पिछली चार पारियों में यह तीसरा अद्र्धशतक था। शिखर धवन को 32 रन के स्कोर पर ब्रैड एवांस ने कैच टपका कर जो जीवनदान दिया उसका उन्होंने पूरा लाभ उठाकर भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया। शिखर धवन ने इवांस की गेंद पर बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ भारत को यह दमदार जीत दिलाई।

दीपक चाहर ने टीम इंडिया में वापसी कर दिखाया कि बाद दिखाया कि उनकी स्विंग की धार किसी भी तरह कम नहीं हुई है और वह फिर से अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं। दीपक चाहर को सलामी बल्लेबाज इन्नोसेंट काइया(4)शॉर्ट पिच गेंद पर मिला लेकिन तदुवांशी मरुमामी (8) और अनुभवी स्यां विलियम्स (1) के विकेट बेहतरीन स्विंग गेंद पर मिले। काइया और मरुमामी को दीपक ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों और विलियम्स को स्लिप में शिखर धवन के हाथों लपकवाया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भले ही एक विकेट चटकाया लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को हर रन के लिए तरसा उसके शीर्ष क्रम पर बराबर दबाव बनाए रखा। जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक जड़ मेहमान मजबूत बांग्लादेश की टीम के खिलाफ वन डे सीरीज 2-1 से जिताने सिकंदर रजा(12) सहित 16.1 ओवर में उसके पांच विकेट मात्र 66 पर निकाल दिए थे।

सिकंदर रजा को प्रसिद्ध कृष्णा ने शिखर धवन के हाथों स्लिप में कैच कराया। फिर अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद से कमाल दिखाया और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान रेजिस चकबावा (35 रन, 51 गेंद,चार चौके) उसके आठ विकेट 28.3 ओवर में जब 110 रन निकाल दिए तब लगा उसकी पारी आनन फानन में सिमट जाएगी। चकबावा को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। तब ब्रेड एवांस (नॉटआउट 33 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और रिचर्ड नकरावा (34 रन, 42 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 65 गेंदों में नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़ कर जिम्बाब्वे को सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया। यह जिम्बाब्वे की भारत के खिलाफ नौंवे नकरावा को प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 40 ओवर में बोल्ड कर भारत को राहत दिलाई। अक्षर पटेल ने 41 वें ओवर में विक्टर नयोची (8)को शुभमन गिल के हाथों कैच कर उसकी पारी समेट दी।

‘ शुरू में कुछ दिक्कत पेश आई और कुछ नर्वस था। अब मैं पूरी तरह फिट हूं। जैसे जैसे गेंदबाजी करता गया मैंने तय पा ली। गेंदबाजी करते हुए लैंडिंग एरिया हार्ड था। जब आप छह महीने से ज्यादा के बाद अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो आप जरूर कुछ नर्वस होते हैं। जिम्बाब्वे खेलने आने से पहले मैंने चार-पांच अभ्यास मैच खेले। जब आप देश के लिए खेलते है तो बढिय़ा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जब मैंने बाउंसर करने की कसेशिश तो मैं फिसल गया।

दीपक चाहर,मैच ऑफ द मैच
मैं फिट होकर मैदान पर लौट फिट होकर खुश हूं। हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं और ऐसेमें चोटे इसका का हिस्सा चोटे हैं। उसके बाद खुद को फिट करने में वक्त लगाया। मैंने, दीपक चाहर और कुलदीप यादव एनसीए में खुद को फिट करने में जुटे थे। पहले वन डे में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू में विकेट लेना बहुत अच्छा रहा। हमारे गेंदबाजों ने सही जगह और अनुशासित गेंदबाजी की। हम भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे मैं खुश हूं। -केएल राहुल,भारत के कप्तान